बारिश के मौसम में बॉलीवुड के ये 10 रोमांटिक गाने दिल में गिटार न बजा दे तो फिर कहना
बारिश के मौसम में बॉलीवुड के ये 10 रोमांटिक गाने दिल में गिटार न बजा दे तो फिर कहना
इस रिमझिम फ़ुहारों के बीच बॉलीवुड के ये 10 रोमांटिर गाने आपको अपने प्यार की याद न दिला दे तो कहना. इस सावन को दोगुना रोमांस के भर देगा ये पायल पर बना ये गाना. इस गाने को सुनने के बाद एक बार जरूर आपके दिल में ये ख्याल आएगा कि आपका प्यार अपने पायल की घुंघरू बजाते हुए आपके पास आ जाए.
July 28, 2017 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इस रिमझिम फ़ुहारों के बीच बॉलीवुड के ये 10 रोमांटिर गाने आपको अपने प्यार की याद न दिला दे तो कहना. इस सावन को दोगुना रोमांस के भर देगा ये पायल पर बना ये गाना. इस गाने को सुनने के बाद एक बार जरूर आपके दिल में ये ख्याल आएगा कि आपका प्यार अपने पायल की घुंघरू बजाते हुए आपके पास आ जाए.
सावन को रोमांटिक मौसम कहा जाता है. क्योंकि तपती गर्मी और चटकती धूप से राहत दिलाते हुए बारिश की फुहारों ने दस्तक दे दी है. बारिश के बाद मिट्टी की भीनी-भीनी खुशबू जैसे ही उठती है, एक अलग सा समां बांध जाती है.
ऐसा ही एक रोमांटिक माहौल बना दिया है मौसम की पहली बारिश ने, जिसके आने से सिर्फ ये मिट्टी ही नहीं, बल्कि लोगों का मन भी भीग गया है. जैसा कि आप जानते हैं बारिश के मौसम को रोमांस का मौसम भी कहा जाता है.
ऐसे में इन रिमिझिम फुहारों के बीच आपको क्या याद आता है? गरमागरम अदरक वाली चाय और रेडियो पर रोमांटिक गीत? और अगर आपके लाइफ में कोई स्पेशल है तो वह आपके साथ रहे. चाय और रोमांटिक गानों का ये मेल हर व्यक्ति के दिल के करीब होता है.
ऐसे में बॉलीवुड के रोमांटिक गाने सुनने के बाद अगर किसी ख़ास की याद दबे पांव आ जाए, तो चौंकिएगा मत, क्योंकि बारिश और यादों का पुराना रिश्ता है. हर किसी के दिल में छुपा होता है वो एक खास शख्स, जिसके लिए आपका दिल धड़कता है.
बारिश को देखते ही अगर उस खास शख्स से मिलने के लिए आपका मन ज़िद करने लगे, तो बॉलीवुड के ये गाने आपको संभालेंगे.