मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के फैन्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने संजय दत्त को दी गई पैरोल पर सवाल खड़े किए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा कि अगर कोर्ट को लगता है कि संजय दत्त को पैरोल दिए जाने में नियमों की अवहेलना हुई है तो उन्हें जेल वापस भेजे जाने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था कि संजय दत्त को 1993 सीरियल ब्लास्ट मामले में उनकी 5 साल की सजा पूरी करने से पहले क्यों रिहा कर दिया गया था.
इसके अलावा कोर्ट ने सरकार से अच्छे व्यवहार का मापदंड भी पूछा है जिसके आधार पर संजय दत्त की सजा कम की गई थी. जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार का बयान आया है. अगर ऐसा होता है तो संजय दत्त की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं.
सजा
बता दें कि संजय दत्त मुंबई सीरियल धमाकों में अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए थे. जिसके बाद मुंबई की टाडा अदालत ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी. वहीं संजय दत्त को अच्छे व्यवहार का हवाला देते हुए 5 साल सजा पूरी होने से 8 महीने पहले ही रिहा कर दिया था.
इसे लेकर कोर्ट ने ऑथोरिटीज से यह भी सवाल पूछा कि उनके अच्छे का व्यवहार पता उन्हें कब लगा जबकि संजय दत्त अपनी सजा के दौरान 100 से भी ज्यादा दिन बाहर रहे हैं.