Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! … तो इस गाने की कॉपी है इमरान हाशमी और सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग ‘पिया मोरे’

OMG! … तो इस गाने की कॉपी है इमरान हाशमी और सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग ‘पिया मोरे’

बादशाहो' फिल्म का नया गाना पिया मोरे रिलीज के बाद से धमाल मचाए हुए है. गाने में इमरान हाशमी और सनी लियोनी के हॉट अंदाज को सबने खूब पसंद किया.

Advertisement
  • July 27, 2017 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘बादशाहो’ फिल्म का नया गाना पिया मोरे रिलीज के बाद से धमाल मचाए हुए है. गाने में इमरान हाशमी और सनी लियोनी के हॉट अंदाज को सबने खूब पसंद किया. लेकिन फिल्म का यह गाना ‘पिया मोरे’ रिलीज होने के दूसरे दिन ही विवाद में फंस गया है. 
 
दरअसल, सनी लियोनी और इमरान हाशमी के इस गाने पर कॉपी राइट का आरोप लगा है. जिसके बाद गाने डायरेक्टर मिलन लूतरिया, म्यूजिक कंपनी T-Series और इस गाने के कंपोजर अंकित तिवारी कानूनी दांव-पेच में फंस गए हैं
 
 
 
 गाने पर यह आरोप फिल्म मेकर जय प्रकाश ने लगाया है. जय प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इमरान हाशमी और सनी लियोनी पर फिल्माया गया बादशाहो फिल्म का यह गाना उनकी फिल्म दि सेटरडे नाइट के एक गाने की कॉपी है. जो कि 2014 में रिलीज हुई थी. 
 
बता दें कि सनी लियोनी और इमरान हाशमी पर फिल्माया गया यह गाना मंगलवार को ही रिलीज किया गया था.
 
जय प्रकाश ने आगे बताया कि यह गाना दि सेटरडे नाइट के Nasha Sar Pe Chadke Bole गाने की कॉपी है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस गाने को भी अंकित तिवारी ने ही कंपोज किया था.
 
अंग्रेजी वेबसाइट Midday को दिए इंटरव्यू में जय प्रकाश ने बताया कि वो उस वक्त शॉक्ड रह गए जब उन्होंने बादशाहो फिल्म का यह गाना ‘पिया मोरे’ सुना. यह बिल्कुल नशा सर पे चढ़के बोले’ गाने की तरह है. जिसे लेकर वो कानूनी एक्शन लेने जा रहे हैं.
 

Tags

Advertisement