नई दिल्ली: मधुर भंडारकार की फिल्म ‘इंदु सरकार’ की रिलीज को लेकर अब विवाद खत्म हो गया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने भंडारकार की फिल्म ‘इंदु सरकार’ की रिलीज रोकने के लिए दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि इंदु सरकार अब अपने निश्चित दिन यानि कल (28 जुलाई) को ही रिलीज होगी.
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार की रिलीज़ पर रोक लगाने की याचिका को खारिज़ कर दिया था. यह याचिका एक महिला की ओर से दाखिल की गई थी. जिसके बाद महिला ने हाई कोर्ट को चुनौती देते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि कोर्ट के सामने ऐसा कोई केस प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिससे अदालत इंदु सरकार की रिलीज़ पर रोक लगाने की दिशा में हस्तक्षेप करती. वो भी ऐसे में जब सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है.
अदालत ने कहा था कि फिल्म के निर्माता ने इस बात का डिस्क्लेमर दे दिया है कि फिल्म की कथावस्तु और किरदार का किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है और फिल्म की कहानी काल्पनिक है. अदालत ने ये भी कहा कि याचिकाकर्ता ने फिल्म में संजय गांधी के चित्रण को लेकर आपत्ति उठाई है लेकिन उनका संजय गांधी के साथ रिश्ता ही सवालों के घेरे में हैं.