मुंबई: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अब ‘लखनऊ सेंट्रल’ जेल में हंगामा करने की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं फरहान ‘लखनऊ सेंट्रल’ में एक बैंड भी बनाने जा रहे हैं.
दरअसल फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ जल्द पर्दे पर धमाल मचाने जा रही है. इस बीच फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. करीब 2 मिनट 37 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी दमदार है.
इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह मुरादाबाद से शहर में रहने वाले फरहान यानि किशन नाम का एक युवक भोजपुरी सिंगर बनना चाहता है. लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आ जाता है कि वो खून के इल्जाम में लखनऊ की सेंट्रल जेल पहुंच जाते हैं.
वहीं फिल्म की एक्ट्रेस डायना पेंटी जो कि एक एनजीओ वर्कर गायत्री कश्यप का किरदार निभा रही हैं वो कैदियों का बैंड कॉम्पिटिशन कराने की बात करती है, जो कि उसी साल लखनऊ सेंट्रल में ही ऑर्गनाइज किया जाएगा . इसके बाद कैदियों को बैंड के लिए ट्रैनिंग दी जानी शुरू हो जाती है.
इस दौरान कैदी बनकर ही फरहान अपना एक बैंड तैयार करते हैं और इसी के साथ अपने भागने का तरीका भी निकालते हैं. ट्रेलर में रोनित रॉय भी हैं जो कि फिल्म में पुलिस ऑफिसर बने हुए हैं. फिल्म की कहानी ‘लखनऊ सेंट्रल’ के आस-पास ही घूमती है.
फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी एक्टर रवि किशन के अलावा भोजपुरी एक्टर और गायक मनोज तिवारी भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.