Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 25 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित इस क्रिकेटर के प्यार में थीं पागल, रात में देखती थीं सपने !

25 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित इस क्रिकेटर के प्यार में थीं पागल, रात में देखती थीं सपने !

क्या आप जानते हैं कि माधुरी किसी समय एक क्रिकेटर के लिए पागल थीं. जी हां, एक क्रिकेटर ऐसा भी है, जिस पर कभी माधुरी दीक्षित फिदा थीं. उस क्रिकेटर केरात में सपने तक उन्हें आते थे.

Advertisement
  • July 26, 2017 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेटर और फिल्म स्टार के बीच शुरू से ही चोली दामन का साथ रहा है. क्रिकेट खिलाड़ियों और फिल्मी हसीनाओं के बीच रिश्ते की बात शुरू से ही सामने आती रही हैं. उन्हीं में से फिल्मी दुनिया की माधुरी दीक्षित एक ऐसी ही हिरोइन हैं, जिनकी प्रोफेशनल जिंदगी और पर्सनल जिंदगी हमेशा से ही मीडिया की सुर्खियों में रही हैं. 
 
क्या आप जानते हैं कि माधुरी किसी समय एक क्रिकेटर के लिए पागल थीं. जी हां, एक क्रिकेटर ऐसा भी है, जिस पर कभी माधुरी दीक्षित फिदा थीं. उस क्रिकेटर केरात में सपने तक  उन्हें आते थे. दरअसल, वो कोई और क्रिकेटर नहीं थे, बल्कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर थे.  
 
साल, 1992 में माधुरी दीक्षित अपने करियर के चरम पर थीं. उस वक्त उनकी उम्र करीब 25 साल की रही होगी और सुनील गावस्कर की उम्र 43 साल की थी. 1992 में इंडिया टूडे मैगजीन को दिये इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि सुनील गावस्कर उन्हें सेक्सी लगते हैं और वो उनके पीछे दीवानी हैं. 
 
 
माधुरी ने कहा था- मैं सुनील गास्कर के लिए पागल हूं. वो काफी सेक्सी हैं. मैं उनके पीछे भागना चाहती हूं और वे मेरे सपनों में आते हैं. 
 
 
हालांकि, माधुरी ने इससे पहले अपने क्रश के बारे में कभी खुले तौर पर बात नहीं की थीं, ये पहली बार था जब उन्होंने खुले तौर पर इस बात को स्वीकार था कि सुनील गास्कर के पीछे वो पूरी तरह पागल थीं. 
 
हालांकि, इस खुलासे के बाद सुनील गावस्कर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. बता दें कि उस वक्त सुनील गावस्कर क्रिकेट से सन्यास ले चुके थे, मगर भारत के महान बल्लेबाजों में उनकी गिनती आज भी होती है.
 

Tags

Advertisement