Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैदराबाद ड्रग्स मामला में इस मशहूर एक्ट्रेस से SIT ने 5 घंटों तक की पूछताछ

हैदराबाद ड्रग्स मामला में इस मशहूर एक्ट्रेस से SIT ने 5 घंटों तक की पूछताछ

हैदराबाद ड्रग्स रैकेट की जांच कर रही तेलंगाना के आबकारी विभाग की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को अभिनेत्री चार्मी कौर से पूछताछ की है.

Advertisement
  • July 26, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हैदराबाद: हैदराबाद ड्रग्स रैकेट की जांच कर रही तेलंगाना के आबकारी विभाग की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को अभिनेत्री चार्मी कौर से पूछताछ की है.
 
चार्मी सुबह करीब 10 बजे अपने वकील और बाउंसर्स के साथ तेलंगाना के मद्य निषेध और आबकारी विभाग के ‘आबकारी भवन’ पहुंची हैं. महिला अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम ने अभिनेत्री से रैकेट के सरगना कैल्विन मासक्रेन्हास से उनके संबंध को लेकर पूछताछ की.
 
 
ड्रग्स रैकेट कांड में फंसी टॉलीवुड एक्ट्रेस चार्मी कौर को हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट के आदेश पर स्पेशल टीम की पूछताछ के दौरान अब चार महिलाओं की टीम भी मौजूद ती. एक्ट्रेस ने आबकारी विभाग से समन मिलने पर हैदराबाद हाईकोर्ट में अपील करते हुए इस मामले में हस्‍तक्षेप करने की मांग की थी.
 
 
बता दें कि अपना नाम इस मामले में फंसता देख चार्मी ने सोमवार को हैदराबाद हाईकोर्ट में अपील करते हुए अदालत को इस मामले में हस्‍तक्षेप करने की मांग की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार्मी चाहती हैं कि विशेष जांच टीम पूछताछ के दौरान उन पर अधिक दबाव न डाला जाए.
 
 
इसके अलावा पूछताछ के दौरान उनके व्‍यक्‍तिगत अधिवक्‍ता को वहां पर मौजूद रहने की आज्ञा दी जाए. अभिनेत्री को लगता है कि पूछताछ के दौरान उनके बालों और नाखूनों के जबरदस्‍ती सैंपल लिए जा सकते हैं, क्‍योंकि ऐसा फिल्‍म सेलेब्‍स के साथ होता है.
 
 
ऐसे में उनकी समाज में छवि बिगड़ सकती है, जिससे उसका जीवन और कैरियर खत्‍म हो सकता है.गौरतलब है कि ड्रग रॉकेट मामले में पूछताछ के लिए चार्मी को 26 जुलाई 2017 को विशेष जांच टीम के सामने पेश होना था.
 Hyderabad Drugs Scandal, Telugu Actress, Charmee Kaur, Blood sample, MDMA, LSD, SIT, Hyderabad High Court, Hyderabad police, entertainment news, Telangana, India News
 
बता दें कि ये हैं स्टार्स के नाम जिनसे पूछताछ होगी. पूरी जग्गनाथ, सिनेमेटोग्राफर श्याम के नायडू, आर्ट डायरेक्टर चार्मी कौर, तरुण, तनिश, रवि तेजा, नवदीप, सुब्बाराजू, मुमैथ खान, सिंघम एक्ट्रेस काजल का मेनेजर.
 
बता दें कि जिन 12 स्टार्स को नोटिस गया है उसमें 2 बड़े हीरो, 1 बड़ी हीरोइन, 1 बड़े संगीत निर्देशक और 1 मशहूर संगीतकार के पति शामिल हैं. 
 
बता दें कि 2 जुलाई को हैदराबाद में 700 एलएसडी जब्त किये गये थे, जिसकी कीमत 21 लाख बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ 35 ग्राम MDMA भी जब्त किये गये, जिसकी किमत 1.4 लाख है. इस छापे मारी के दौरान 3 ड्रग्स संदिग्ध पकड़े गए. पूछताछ में ये बात सामने आई कि ये लोग स्कूल के बच्चों को ड्रग्स सप्लाई करते थे.

 

Tags

Advertisement