Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘शुभ मंगल सावधान’ टीजर: ‘हॉट औरत’ और ‘कूल मर्द’ के रहस्य को समझाने आ रही ये जोड़ी

‘शुभ मंगल सावधान’ टीजर: ‘हॉट औरत’ और ‘कूल मर्द’ के रहस्य को समझाने आ रही ये जोड़ी

फिल्म दम लगा के हईशा की में अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रही है. जी हां, फिल्म शुभ मंगल सावधान का टीजर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म के टीजर से ही पता चल रहा है कि ये फिल्म कितनी मेजेदार होने वाली है.

Advertisement
  • July 26, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: फिल्म दम लगा के हईशा की में अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रही है. जी हां, फिल्म शुभ मंगल सावधान का टीजर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म के टीजर से ही पता चल रहा है कि ये फिल्म कितनी मेजेदार होने वाली है. 
 
आनंद एल.राय की फिल्म शुभ मंगल सावधान में कौन हॉट है और कौन कूल ये बताती नजर आएगी ये जोड़ी. टीजर को काफी मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. इसमें आपको रेडियो के मशहूर नाम और कहानियों को जादूगर नीलेश मिश्रा की आवाज सुनने को मिलेगी.
 
 
इस फिल्म के टीजर में नीलेश मिश्रा हॉट औरत और कूल मर्द बनने तक के सफर के बारे में बता रहे हैं. साथ ही फिल्म के किरदारों का इंट्रो भी करा रहे हैं. इस फिल्म की पहली झलक को तरन आदर्श ने ट्वीट कर साझा किया है.
इस फिल्म में आयुष्मान और भूमि मुदित और सुगंधा बन कर हॉट और कूल की परिभाषा बताते नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त 2017 को रिलीज किया जाएगा और ये फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement