Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीना की इस हरकत की वजह से सैफ तो सैफ, तैमूर भी परेशान है

करीना की इस हरकत की वजह से सैफ तो सैफ, तैमूर भी परेशान है

बेबो करीना और सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के साथ ही सभी का आंखों का तारा है. खान परिवार और कपूर फैमिली में वह सबसे छोटा है तो सभी का दुलारा है. वहीं फैन्स भी तैमूर पर भरपूर प्यार बरसाते हैं और उसकी हर हरकत पर सभी की नजर रहती है. लेकिन एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऐसी वजह है जिससे करीना को तैमूर से अलग होने का डर लगता है.

Advertisement
  • July 25, 2017 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बेबो करीना और सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के साथ ही सभी का आंखों का तारा है. खान परिवार और कपूर फैमिली में वह सबसे छोटा है तो सभी का दुलारा है. वहीं फैन्स भी तैमूर पर भरपूर प्यार बरसाते हैं और उसकी हर हरकत पर सभी की नजर रहती है. लेकिन एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऐसी वजह है जिससे करीना को तैमूर से अलग होने का डर लगता है.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के 7 महीने के बेटे तैमूर अली खान पटौदी बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में गिने जाते हैं. लाखों लोगों की तरह तैमूर की मां भी उनकी बेहद बड़ी दीवानी हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में करीना ने इस बात का खुलासा किया है कि वह दिन में तैमूर को 20 हजार बार किस किया करती हैं, जो उन्हें बिल्कुल पंसद नहीं हैं.
 
 
 

Kareena speaks about how she fawns over Taimur and gives him 20 000 kisses a day! 

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on

 

एक पॉपुलर मैगजीन के एडिटर जितेश पिल्लई से बातचीत के दौरान करीना बता रही हैं कि तैमूर बहुत क्यूट हैं, वह हमेशा उन्हें देखती ही रहती हैं. उसे पसंद नहीं है कि कोई उसे बार बार प्यार करें. लेकिन करीना उन्हें दिन में 20 हजार बार किस करती हैं, जिससे परेशान होकर तैमूर उन्हें पीछे धकेल देते हैं. सैफ करीना को बार-बार ऐसा करने से रोकते भी हैं, लेकिन करीना तो करीना ही हैं.

बेबी बंप के साथ ईशा देओल इस मामले में अपनी मां हेमा को कर रही हैं कॉपी, देखिए फोटो

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि मीडिया द्वारा उनके बेटे तैमूर की तस्वीर लेने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं, क्योंकि वह बेहद प्यारा दिखने वाला बच्चा है. करीना के मुताबिक, “मुझे लगता है कि वक्त बदल रहा है और जहां भी हम जाते हैं, हमारी तस्वीरें ली जाती हैं, जो हमारी सामान्य जिंदगी का हिस्सा है. 
 
 
बता दें कि आखिरी बार फिल्म की द एंड में (2016) में नजर आईं करीना कपूर इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. प्रोड्यूसर रिया कपूर की इस फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी अहम रोल में दिखाई देंगी.

Tags

Advertisement