Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेबी बंप के साथ ईशा देओल इस मामले में अपनी मां हेमा को कर रही हैं कॉपी, देखिए फोटो

बेबी बंप के साथ ईशा देओल इस मामले में अपनी मां हेमा को कर रही हैं कॉपी, देखिए फोटो

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी के घर एक बार फिर से किलकारियां गुंजने वाली हैं. दोनों नाना-नानी बनने वाले हैं. दरअसल, हेमा मालिनी की 'धूम' मचाने वाली बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं.

Advertisement
  • July 25, 2017 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के घर एक बार फिर से किलकारियां गुंजने वाली हैं. दोनों नाना-नानी बनने वाले हैं. दरअसल, हेमा मालिनी की ‘धूम’ मचाने वाली बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं.
 
अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ईशा देओल और उनके बिजनेसमेन पति भरत तख्तानी जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं. ईशा देओल शादी पहली बार मां बनने वाली हैं.
 
 
 
पहले बच्चे को जन्म देने की तैरियों में लगी ईशा दोओल ने कुछ ही समय पहले इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है. इंस्टाग्राम ज्वाइन करते ही ईशा को सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करने का चस्खा भी लग गया है. हाल ही में ईशा देओल ने एक ऐसा कोलाज फोटो शेयर किया है जिसमें वो और उनकी मां नजर आ रही हैं.
 
 
 
इस फोटो की खासियत ये है कि इसमें उन्होंने हू-ब-हू अपनी मां की जैसी ड्रेस पहनी हुई है. हालांकि हेमा मालिनी की ये एक पुरानी तस्वीर है. हेमा मालिनी की ये ड्रेस 80 के दशक की है. ईशा के फोटो देखकर अंदाजा लगाना आसान है कि वो अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एंज्वॉय कर रही हैं.
 
 
 
ईशा देओल की मां हेमा मालिनी समेत पूरा परिवार उनके पहले बच्चे की तैयारियों में जुटा हुआ है. साल 2012 में ईशा ने अपने दोस्त भरत से शादी की थी, जिसके बाद वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने की तैयारियां कर रही हैं. ये पहली बार नहीं है जब हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र नाना-नानी बनने वाले हैं इससे पहले आहना भी बेटे को जन्म दे चुकीं हैं. 

Tags

Advertisement