Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘पिया मोरे’ गाने में सनी लियोनी और इमरान हाशमी ने लगाई आग, दिखे बेहद इटीमेंट सीन्स

Video: ‘पिया मोरे’ गाने में सनी लियोनी और इमरान हाशमी ने लगाई आग, दिखे बेहद इटीमेंट सीन्स

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'बादशाहों' कई वजह से काफी सुर्खियों में है. फिल्म के पहने गाने मेरे रश्के कमर के बाद अब दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है पिया मोरे...

Advertisement
  • July 25, 2017 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘बादशाहों’ कई वजह से काफी सुर्खियों में है. फिल्म के पहने गाने मेरे रश्के कमर के बाद अब दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है पिया मोरे…
 
फिल्म के इस गाने में इमरान हाशमी और सनी लियोनी का बेहद हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म के इस गाने में सनी जहां एक ओर देसी लुक में ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं.
 
 
वहीं दूसरी इस गाने में इरमान हाशमी और सनी लियोनी को बेहद करीब भी दिखाया गया है. जी हां फिल्म के इस गाने पिया मोरे में इरमान हाशमी और सनी लियोनी के बीच बेहद इंटीमेंट सीन भी दिखाए गए हैं.
 
‘पिया मोरे’ गाने को नीति मोहन और मिका सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा ‘पिया मोरे’ को अंकित तिवारी मे म्यूजिक दिया है.
 

इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के पहले गाने ‘मेरे रश्के कमर’ में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के बीच रोमांस देखने को मिला था. वहीं फिल्म की बात करें तो ‘बादशाहो’ में एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है. 

Tags

Advertisement