Video: सनी, बॉबी और श्रेयस बने ‘पोस्टर ब्वॉयज’, कहा- ‘हमनें नसबंदी करा ली, आप भी करा लें’
Video: सनी, बॉबी और श्रेयस बने ‘पोस्टर ब्वॉयज’, कहा- ‘हमनें नसबंदी करा ली, आप भी करा लें’
सनी देओल, बॉबी देओल की जोड़ी एकबार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है, लेकिन इस बार उनके साथ उनके पापा धर्मेन्द्र नहीं बल्कि उनके साथ धूम मचाने आ रहे हैं श्रेयस तलपड़े.
July 25, 2017 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सनी देओल, बॉबी देओल की जोड़ी एकबार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है, लेकिन इस बार उनके साथ उनके पापा धर्मेन्द्र नहीं बल्कि उनके साथ धूम मचाने आ रहे हैं श्रेयस तलपड़े.
दरअसल, सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है.
फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ के ट्रेलर को देखकर यह पता लगता है कि यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है और तीन आदमियों के जीवन पर आधारित है. सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस की जिंदगी उस दिन बदल जाती है जब उन्हें पता है कि वो तीनों क नसबंदी प्रोग्राम के पोस्टर ब्वॉयज हैं.
इस नसबंदी प्रोग्राम के पोस्टर पर इन तीनों की तस्वीर के साथ यह लिखा हुआ है कि ‘हमनें नसबंदी करा ली, आप भी करा लो.’ सनी, बॉबी और श्रेयस की यह फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ 8 सितंबर को रिलीज हो रही है.
बता दें कि ‘पोस्टर बॉयज’ 2014 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘पोश्टर बॉर्इज’ की रीमेक है. जिसे खुद श्रेयस तलपड़े ने प्रोड्यूस किया था. अब इस फिल्म को भी वही प्रोड्यूस कर रहे हैं.