Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैदराबाद ड्रग्स रैकेट मामला: SIT ने कसा शिकंजा, सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का मैनेजर गिरफ्तार

हैदराबाद ड्रग्स रैकेट मामला: SIT ने कसा शिकंजा, सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का मैनेजर गिरफ्तार

हैदराबाद ड्रग्स रैकेट मामले में जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे नए खुलासे हर रोज हो रहे है. इस मामले में अब यह खबर आ रही है कि सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के मैनेजर रोनी को मद्यपान और उत्पाद विभाग की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • July 24, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हैदराबाद: हैदराबाद ड्रग्स रैकेट मामले में जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे नए खुलासे हर रोज हो रहे है. इस मामले में अब यह खबर आ रही है कि सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के मैनेजर रोनी को मद्यपान और उत्पाद विभाग की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनी के घर से काफी मात्रा में गांजा पाया गया है. जब इस मामले में रोनी से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस मामले में इंडस्ट्री के दूसरे बड़े स्टार्स शामिल हैं. रोनी काजल के मैनेजर रहने से पहले टॉलीवुड एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी और राशि खन्ना के भी मैनेजर रह चुके हैं.
 
 
बता दें कि जिन 12 स्टार्स को नोटिस गया है उसमें 2 बड़े हीरो, 1 बड़ी हीरोइन, 1 बड़े संगीत निर्देशक और 1 मशहूर संगीतकार के पति शामिल हैं. ये स्टार्स के नाम जिनसे पूछताछ होगी. पूरी जग्गनाथ, सिनेमेटोग्राफर श्याम के नायडू, आर्ट डायरेक्टर चार्मी कौर, तरुण, तनिश, रवि तेजा, नवदीप, सुब्बाराजू, मुमैथ खान, सिंघम एक्ट्रेस काजल का मेनेजर.
 
 
बता दें कि 2 जुलाई को हैदराबाद में 700 एलएसडी जब्त किये गये थे, जिसकी कीमत 21 लाख बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ 35 ग्राम MDMA भी जब्त किये गये, जिसकी किमत 1.4 लाख है. इस छापे मारी के दौरान 3 ड्रग्स संदिग्ध पकड़े गए. पूछताछ में ये बात सामने आई कि ये लोग स्कूल के बच्चों को ड्रग्स सप्लाई करते थे.
 
 
इन लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हैदराबाद में करीब 1000 स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए जैसे ड्रग्स ले रहे थे. पुलिस ने करीब 50 स्कूल और कॉलेज को भी नोटिस भेजा है और कहा है कि वो बच्चों के गार्जियन के साथ मिलकर ड्रग्स के चंगुल से उनको निकालने के लिए फौरन कदम उठाए. 
 
 

Tags

Advertisement