Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीडियो: ढिंचैक पूजा का ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ गाना सुन लो, ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ भी भूल जाओगे

वीडियो: ढिंचैक पूजा का ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ गाना सुन लो, ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ भी भूल जाओगे

अगर आप ढिंचैक पूजा के गाने सुन-सुन कर पक गये हैं तो आपके लिए फिर से बुरी खबर है. मगर आप ढिंचैक पूजा के अजीब से गानों के पसंद करते हैं तो आपके लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि ढिंचैक पूजा एक बार फिर से अपने गाने के साथ धमाकेदार वापसी की है.

Advertisement
  • July 24, 2017 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अगर आप ढिंचैक पूजा के गाने सुन-सुन कर पक गये हैं तो आपके लिए फिर से बुरी खबर है. मगर आप ढिंचैक पूजा के अजीब से गानों के पसंद करते हैं तो आपके लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि ढिंचैक पूजा एक बार फिर से अपने गाने के साथ धमाकेदार वापसी की है. 
 
ढिंचैक पूजा ने अपना एक और गाना लॉ़न्च कर दिया है. जी हां, सोशल मीडिया सनसनी बनीं ढिंचैक पूजा ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ लेकर फिर से इंटरनेट पर धमाका करने आ गई है. मगर जो ढिंचैक पूजा को एक नए स्टाइल में देखने की तमन्ना रखते हैं उनकी तमन्ना अधूरी ही रह जाएगी. क्योंकि इसमें पूजा के सिर्फ लीरिक्स ही हैं. 
 
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने में पूजा ने इस बार परफॉर्म नहीं किया है. ढिंचैक पूजा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर यह गाना अपलोड किया है. इसके अलावा इस अकाउंट पर पूजा का पुराना गाना ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ भी फिर से दिखाई दे रहा है. 
 
 
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले कटप्पा सिंह नामक शख्स के साथ विवाद के कारण यूट्यूब पर से पूजा के गानों को डिलीट कर दिया गया था. कटप्पा ने पूजा पर कॉपीराइट का मामला उठाया था. इससे पहले वो स्कूटर वाला गाना भी गा चुकी हैं. 
 
यहां देखें ये वीडियो: 

Tags

Advertisement