मुंबई: अजान को लेकर एक बार से विवाद गर्म हो गया है. सिंगर सोनू निगम के बाद एक्टर और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अजान के खिलाफ आवाज उठाई है. सुचित्रा ने अजान को असभ्य तक कह दिया है. रविवार को सुचित्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सुबह पौने पांज बजे घर पहुंची और कान फटने वाली अजान की आवाज सुनी. जबरदस्ती थोपी गई धार्मिकता से बुरा और कुछ नहीं हो सकता है.
विवाद बढ़ने पर सुचित्रा ने ट्विटर पर लिखा कि कोई भी अजान के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि मैं सुबह जागती हूं जिसके बाद पूजा और योग करती हूं. इन सबके लिए मुझे लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है. सुचित्रा के ट्वीट से ट्विटर पर हंगामा खड़ा हो गया है. कुछ लोग उनके साथ हैं तो कुछ उनकी खिंचाई कर रहे हैं.
ट्वीट के बाद समाजवादी पार्टी ने सुचित्रा का जमकर मजाक उठाया. सपा नेता जूही सिंह ने कहा है कि मेरी ये समझ में नहीं आता कि ये किस तरह के लोग हैं, जिन्हें अजान की अवाज से परेशानी होती है. अजान से तो मन को शांति मिलती है. फिर कैसे इस तरह की बाते बोलते हैं. ऐसे लोगों को प्रार्थना से ज्यादा अपनी नींद प्यारी होती है.
सुचित्रा बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं. 1994 में आई फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में सुचित्रा ने सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट काम किया था. वो अनिल कपूर के साथ भी काम कर चुकी हैं. सुचित्रा ने 1997 में मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर से शादी की लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गायक सोनू निगम ने भी अजान को लेकर ऐसा ही ट्वीट किया था. सोनू ने लिखा था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.’ इस ट्वीट पर भी विवाद खड़ा हो गया था. सोनू निगम ने कहा था कि मुझे अजान से समस्या नहीं हैं, मुझे इसके लाउडस्पीकर से समस्या है. सोनू ने लाउडस्पीकर के प्रयोग को गुंडागर्दी करार तक दे दिया था.