Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लॉर्ड्स में भारतीय तिरंगा उल्टा पकड़ने पर अक्षय कुमार ने माफी मांगी

लॉर्ड्स में भारतीय तिरंगा उल्टा पकड़ने पर अक्षय कुमार ने माफी मांगी

महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे अक्षय कुमार ने उल्टा झंडा पकड़ने पर माफी मांग ली है.

Advertisement
  • July 24, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे अक्षय कुमार ने उल्टा झंडा पकड़ने पर माफी मांग ली है. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार रविवार को लंदन में लॉर्ड्स के मैदान पर हुए महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे.

इसी बीच वे तिरगे को पकड़ कर लहराते हुए एर फोटो ट्विटर के जरिए शेयर किया था जिसमें उन्होंने तिरंगे को उल्टा पकड़ रखा था. अक्षय कुमार का ट्वीट देखते ही लोग उनपर टूट पड़े. देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ट्रोल होने लगे.

जिसके बाद आज अक्षय कुमार ने मांफी मांग ली है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर मांफी मांगते हुए लिखा है कि उन्होंने वो तस्वीर हटा दी है और उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. बता दें कि अक्षय कुमार ने तिरंगे वाली जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी उसमें केसरिया रंग नीचे था जबकि तिरंगा पकड़ते वक्त केसरिया रंग ऊपर होता है.

अक्षय कुमार की यही गलती पकड़ में आ गई और वो लोगों के निशाने पर आ गए. लोगों ने उन्हें सलाह देनी शुरू कर दी कि तिरंग उल्टा है और उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. अक्षय कुमार ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हालांकि अक्षय कुमार ने उल्टा पकड़े हुए तिरंगे वाले ट्वीट को हटा दिया है. 

 

Tags

Advertisement