सावन स्पेशल गानों का VIDEO: सुनील दत्त से राजेश खन्ना, अमिताभ से धर्मेंद और श्रीदेवी से बिपाशा तक
सावन स्पेशल गानों का VIDEO: सुनील दत्त से राजेश खन्ना, अमिताभ से धर्मेंद और श्रीदेवी से बिपाशा तक
भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना आधा बीत चुका है. 7 अगस्त को सावन चला जाए इससे पहले झमाझम बारिश के बीच सावन पर बने बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने सुनें जो आपके मन को भिंगो देंगे.
July 24, 2017 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना आधा बीत चुका है. 7 अगस्त को सावन चला जाए इससे पहले झमाझम बारिश के बीच सावन पर बने बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने सुनें जो आपके मन को भिंगो देंगे.
सावन का महीना को रोमांटिक मौसम कहा जाता है. सावन का महीना एकमात्र ऐसा मौसम होता है जिसमें लोग ज्यादा घूमना, खाना पसंद करते हैं. साइंटिफिक रिजन से भी सावन को लड़के-लड़कियों के लिए खास माना जाता है. सावन के महीने को सबसे कलरफुल और खूबसूरत महीना कहा जाता है.
इस महीने का इतना क्रेज होता है जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. सावन के महीने पर कई बॉलीवुड गाने भी फिल्माए गए हैं. सावन का महीना आते ही लड़कियों और नौजवान लड़को का मन मचलने लगता है, जैसे ही पानी की मध्यम-मध्यम बूंदे उनके बदन पर पड़ती है मानों उनको मन से बस यही निकलता है कि ये बारिश कभी बंद न हो, और तो और प्यार करने वालों को तो ये मौसम बेहद ही प्यारा लगता है.
इस सावन पर पेश है सावन के महीने में कुछ रोमांटिक गाने जो बिन गाए कोई रह ही नहीं सकता. बता दें कि सावन और बरसात पर खूब फिल्में बनी हैं. तमाम फिल्मी गीत भी हैं जिन्हें अक्सर हम Savan के महीने में गुनगुनाते हैं. लेकिन हममें से तमाम को ये गीत पूरी तरह से याद भी नहीं है.