नई दिल्ली: 30 साल पहले छोटे पर्दे पर रामायण की शुरुआत हुई तो पूरा देश में एक अलग ही माहौल था. इस ऐतिहासिक सीरियल को देखने के लिए ऐसी स्थिति थी जिसका बारे में सोच कर आपको आश्चर्य हो जाएगा कि क्या जमाना था ?
लोग इस सीरियल के शुरू होते ही हाथ जोड़ कर ऐसे बैठ जाते थे जैसे की सच में भगवान राम के दर्शन हो गए हैं. यह धार्मिक सीरियल भगवान राम के किरदार के ईर्द-गिर्द ही घूमता था.
रामानंद सागर के रामायण में अरुण गोविल ने इस किरदार को निभाया था. रामायण के ‘राम’ यानी अरुण गोविल घर-घर में राम की तरह पूजे जाने लगे.
बता दें कि रामायण के बाद अरुण गोविल की पहली फिल्म 1979 में सावन को आने दो रिलीज हुई थी. उस समय की बड़ी हिट थी. फिल्म में अरुण गवली की हीरोइन जरीना वहाब थीं जो आदित्य पांचोली की पत्नी और सूरज पांचोली की पत्नी हैं.
बता दें कि अरुण गोविल ज्यादातर राजश्रीवालों की पारिवारिक फिल्मों में काम करते थे. अरुण के इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था राजश्री प्रोड्क्शन ने और डायरेक्ट किया था कनक मिश्रा ने. फिल्म में संगीत दिया था राज कमल ने और गाने के बोल लिखे थे इंदीवर ने.
बता दें कि अरुण ने इसके अलावा उन्होंने ‘सावन को आने दो’, ‘सांच को आंच नहीं’, ‘हिम्मतवाला’ और ‘श्रद्धांजलि’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी. हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई भोजपुरी, उड़िया और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया.
रामायण से पहले अरुण गोविल बने थे राजश्री फिल्म्स के हीरो, फिल्म में 10 गाने थे- सारे के सारे सुपरहिट. आप एक बार फिर से अपने ‘राम’ यानी अरुण गोविल के सुपरहिट गाने यहां सुन सकते हैं.