Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भूमि’ पोस्टर रिलीज: खून से लथपथ मुंह में संजय दत्त को पहचान पाना इतना आसान नहीं

‘भूमि’ पोस्टर रिलीज: खून से लथपथ मुंह में संजय दत्त को पहचान पाना इतना आसान नहीं

बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूमि का फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है. बता दें कि जेल से छूटने के बाद संजय दत्त की ये पहली फिल्म है.

Advertisement
  • July 24, 2017 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूमि का फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है. बता दें कि जेल से छूटने के बाद संजय दत्त की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में जिस तरह से संजय दत्त का मुंह खून से लथपथ दिख रहा है, उससे फिल्म को लेकर दर्शकों की बेताबी जरूर बढ़ेगी. 
 
बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह से निकलते हुए खून के दृश्य ने दर्शकों के भीतर फिल्म की कहानी के बारे में जानने की  उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इसके पोस्टर को ट्विटर पर जारी किया गया है. 
 
इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म के बारे में संजय दत्त ने बताया है कि ‘भूमि एक संवेदनशील, ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के पर आधारित है.’
 
 
इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं जिन्होंने इससे पहले ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.
 
आपको बता दें कि 2016 में अपनी सजा पूरी करने के बाद ‘भूमि’ संजय दत्त की पहली फिल्म होगी. संजय आखिरी बार आमिर की फिल्म ‘पीके’ में नज़र आए थे.
 
 

Tags

Advertisement