बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही अपनी मां का सपना पूरा करते नजर आएंगे. जी हां आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि सुशांत अपनी आने वाली फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की तैयारी के लिए नासा का दौरा करने के लिए गए हैं.
From a miniature Rocket to a life size one , this grown up kid will never cease to Dream.
My mother always wanted her
‘ Sushant in Space ‘!! pic.twitter.com/9z4pI61PRF— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) July 22, 2017
सुशांत ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है ‘मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि उनका सुशांत अंतरिक्ष में जाए.’ यानी मां का सपना था कि सुशांत अंतरिक्ष यात्री बनें. इंस्टाग्राम में शेयर की अपनी तस्वीर में सुशांत ने एक टॉय रॉकिट पकड़ा हुआ है और वो कमरे की खिड़की से नासा की ओर देख रहे हैं.
Sometimes you wake up. Sometimes the fall kills you. And sometimes, when you fall, you fly.
Neil Gaiman, #SushantSinghRajput #indian pic.twitter.com/jiF8J1XMQj
— everything∞connected (@ssr_is_the_best) July 22, 2017
सुशांत का ये फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया.
Woaahhh! Flying high literally!! I’m sure your mom will be really proud! Keep shining Sush.. superrr excited to see Sushant in Space !
— BITTI (@kritisanon) July 22, 2017
इतना ही नहीं ट्विटर पर Sushant In Space ट्रेंड भी कर रहा है. बहुत कम लोग जानते होंगे की सुशांत ने एक्टर बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के लिए सुशांत स्पेस पर आधारित कई किताबों का अध्ययन भी कर रहे हैं.