Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sa Re Ga Ma Pa के एक्स कंटेस्टेंट जयन अली की मौत, घर के बाथरूम में मिली लाश

Sa Re Ga Ma Pa के एक्स कंटेस्टेंट जयन अली की मौत, घर के बाथरूम में मिली लाश

सरेगामापा शो के एक्स कंटेस्टेंट जयन अली की मौत हो गई है. जयन 2012 में सरेगामापा शो के कंटेस्टेंट रहे चुके हैं. जयन की लाश उनके दोस्त के घर के बाथरूम में पड़ी मिली.

Advertisement
  • July 22, 2017 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सरेगामापा शो के एक्स कंटेस्टेंट जयन अली की मौत हो गई है. जयन  2012 में सरेगामापा शो के कंटेस्टेंट रहे चुके हैं. जयन की लाश उनके दोस्त के घर के बाथरूम में पड़ी मिली. 
 
जयन पाकिस्तान के मशहूर सिंगर है.अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार जयन अली अपने घर लाहौर से गुरुवार को रात में अपने दोस्त से मिलने उसके घर शेखपुरा के लिए निकले थे. वही शुक्रवार को जयन की लाश बाथरूम में पडी मिली. 
 
जयन के भाई ने बताया कि वह हमें बता के गया कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है और कुछ दिनों बाद वापस आएगा लेकिन सुबह हमें उसकी मौत की खबर मिली. जयन के फ्रेंड ने उनके भाई को बताया कि वह उन्हें बेहोशी की हालात में बाथरूम में पड़ा मिला था.
 
 
जयन के भाई ने बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई थी और उसका कोई अफेयर भी नहीं था न ही उसे पैसों की कोई परेशानी थी. जयन का एक नया गाना आने वाला था जिसके लिए वह काफी खुश था. इसके अलावा उसके भाई ने यह भी बताया कि वह नशा करता था लेकिन लिमिट मे रह कर. 
 
रिपोर्ट के अनुसार अभी जयन अली की मौत की वजह का पता नही लगाया जा सका है. इस बात का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा.
 

Tags

Advertisement