Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘क्वीन’ वाले अंदाज में कंगना ने खुला खत लिखकर सैफ अली खान की बोलती बंद कर दी

‘क्वीन’ वाले अंदाज में कंगना ने खुला खत लिखकर सैफ अली खान की बोलती बंद कर दी

आईफा अवार्ड के दौरान से शुरू हुए सैफ अली खान और कंगना रनौत के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. दरअसल, सैफ के नेपोटिज्म को लेकर लिखे गए खत का अब कंगना ने भी एक ओपन लेटर लिखकर जबाव दे दिया है.

Advertisement
  • July 22, 2017 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: आईफा अवार्ड के दौरान से शुरू हुए सैफ अली खान और कंगना रनौत के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. दरअसल, सैफ के नेपोटिज्म को लेकर लिखे गए खत का अब कंगना ने भी एक ओपन लेटर लिखकर जबाव दे दिया है.
 
अग्रेजी वेबसाइट midday में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने बेबाकी से सैफ के लेटर का जवाब देते हुए लिखा कि -सैफ के इस लेटर से मैं काफी परेशान हुई. आखिरी बार मुझे उस ब्लॉग ने हैरान कर दिया था जो ‘करण जौहर’ ने नेपोटिज्म पर लिखा था. 
 
सैफ अली खान के लेटर के जवाब में कंगना ने लिखा कि आप यह कहना चाहते हैं कि कड़ी मेहनत, अनुभव, उत्सुकता, अनुशासन, प्यार और टैलेंट सिर्फ परिवार से मिलता है, अगर आप सही हैं तो आज मुझे एक किसान होना चाहिए. 
 
 
इस मुद्दे को लेकर सैफ ने कंगना को एक ओपन खत लिखा था. जिसमें उन्होने लिखा है कि मुझे इस बात का एहसास हो गया है कि यह कंगना को ठेस पहुचा सकता है. इसलिए मैं कंगना से व्यक्तिगत रूप से माफी मांग रहा हूं. उन्होंने आगे लिखा था कि मुझे लगता है कि इस मुद्दे को यही खत्म कर देना चाहिए.
 
सैफ ने आगे लिखा था कि मुझे लगता है कि परिवारवाद का मतलब है, जब आप किसी योग्य को नौकरी देने के बाद अपने परिवार से किसी को एक नौकरी देते हैं. वंशवाद तो राजनीति और व्यापार से सबसे ज्यादा प्रचलित है. 
 
सैफ ने आगे कहा था कि आप खुद देखिए कि वे तैमूर को, शाहिद की बेटी मीशा या शाहरुख के बेटे अबराम को कैसे ट्रीट करते हैं. वे उनकी तस्वीरें लेते हैं और उन्हें अधिक महत्व देते हैं ताकि वे आगे चलकर खुद-ब-खुद बड़ी चीज बन जाएं. बेचारे बच्चों के पास कोई विकल्प भी नहीं होता. कम उम्र में उन्हें सेलेब्रिटी होने जैसी परेशानी झेलनी होती है.
 

 

Tags

Advertisement