Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टू पीस पहनकर स्वीमिंग पूल में आग लगा रही हैं ‘बिग बॉस’ फेम मोनालिसा

टू पीस पहनकर स्वीमिंग पूल में आग लगा रही हैं ‘बिग बॉस’ फेम मोनालिसा

नई दिल्ली: बिग बॉस-10 की कंटेसटेंट मोनालिसा को तो आपको याद ही होगी. इन दिनों नच बलिए सीजन-10 में अपने पति विक्रांत सिंह के साथ जलवा बिखेर रहीं मोनालिसा काम के बीच टाइम निकालकर पति के साथ मलेशिया में छुट्टियां भी मना रही हैं. मोनालीसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिगनी फोटो शेयर की है.   […]

Advertisement
  • July 21, 2017 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बिग बॉस-10 की कंटेसटेंट मोनालिसा को तो आपको याद ही होगी. इन दिनों नच बलिए सीजन-10 में अपने पति विक्रांत सिंह के साथ जलवा बिखेर रहीं मोनालिसा काम के बीच टाइम निकालकर पति के साथ मलेशिया में छुट्टियां भी मना रही हैं. मोनालीसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिगनी फोटो शेयर की है.
 
फोटो में मोनालिसा काले रंग की बिकनी पहने स्वीमिंग पूल में नजर आ रही है, वहीं उनके पति पूल में स्वीमिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा है एक्टेंडेट हनीमून. 
 

मोनालिसा ने क्वालालामपुर के होटल की भी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो रात को बिकनी पहने स्वीमिंग पूल के बाहर बैठी नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में भी टू पीस पहनकर स्वीमिंग पूल में डांस किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 
 
 

Tags

Advertisement