Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बुरी खबर! ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर ने किया सुसाइड

बुरी खबर! ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर ने किया सुसाइड

म्यूजिक लवर्स के लिए सात समंदर पार से बहुत ही बुरी खबर आई है. अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले अमेरिका के मशहूर रॉक बैंड 'लिंकिन पार्क' के लीड सिंगर चेस्टर बेनिंगटन अब इस दुनिया में नही रहे.

Advertisement
  • July 21, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : म्यूजिक लवर्स के लिए सात समंदर पार से बहुत ही बुरी खबर आई है. अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले अमेरिका के मशहूर रॉक बैंड ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर बेनिंगटन अब इस दुनिया में नही रहे.
 
‘नम’ और ‘समवेयर आय बिलॉन्ग’ जैसे गानों के दम पर पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले चेस्टर बेनिंग्टन ने सुसाइड कर लिया है.
 
चेस्टर की मौत का खुलासा उस वक्त हुआ जब ‘लिंकिन पार्क’ के गिटारिस्ट और गाने लिखने वाले माइक शिनोडा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘अचंभित और दुखी हूं लेकिन यह सच है. आधिकारिक बयान जैसे ही हमें मिलेगा जारी कर दिया जाएगा.’
 
बता दें कि 20 जुलाई को चेस्टर का परिवार बाहर गया था और वह अपने किसी सहकर्मी के साथ घर पर अकेले थे. उसी वक्त चेस्टर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
 
चेस्टर की मौत के बाद पॉल स्टैखनली, ड्वेन जॉनसन और रिहना जैसे स्टार्स ने ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी. बता दें कि चेस्टोर अभी महज 41 साल के ही हुए थे.

Tags

Advertisement