Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुकेश अंबानी की RIL ने 413 करोड़ में एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स में 24.9 परसेंट हिस्सेदारी ली

मुकेश अंबानी की RIL ने 413 करोड़ में एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स में 24.9 परसेंट हिस्सेदारी ली

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बालाजी टेलीफिल्म्स की हिस्सेदारी ले ली है. बुधवार को बालाजी टेलिफिल्म्स के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स के बीच हुई मीटिंग में रिलायंस को 164 रूपये के हिसाब से 2,52,00,000 इक्विटी शेयर बेचने का फैसला लिया गया

Advertisement
  • July 20, 2017 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बालाजी टेलीफिल्म्स की हिस्सेदारी ले ली है. बुधवार को बालाजी टेलिफिल्म्स के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स के बीच हुई मीटिंग में रिलायंस को 164 रूपये के हिसाब से 2,52,00,000 इक्विटी शेयर बेचने का फैसला लिया गया. इस लिहाज से रिलायंस ने बालाजी टेलिफिल्म्स में 413.28 करोड़ रूपये निवेश कर कंपनी की 24.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. 
 
गौरतलब है कि बालाजी टेलिफिल्म्स कंटेट बनाने वाली देश की जानी-मानी कंपनी है. पिछले कई सालों में बालाजी टेलिफिल्म्स ने कई भाषाओं को कई विषयो पर शानदार कंटेट मुहैया कराया है या यूं कहें कि बालाजी कंटेट के मामले में इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है. 
 
माना जा रहा है कि बालाजी टेलिफिल्म्स में रिलायंस इंडस्ट्री के इतना बड़े निवेश से भारत की ओवर द टॉप इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव होगा और मीडिया में चल रहे ट्रेंड को ये तेजी से बदलेगा. गौरलतब है कि रिलायंस ने हाई स्पीड डाटा को सस्ता कर पहले ही भारत में डिजिटल रिवॉल्यूशन ला दिया है. 
 

Tags

Advertisement