मुंबई: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के वो सितारे है जो किसी पहचान के मोहताज नही है. महज 14 साल की उम्र में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले नसीरुद्दीन आज अपना 67 वॉ जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होने अभिनय की दुनिया में खास पहचान बनायी है.
20 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जन्मे नसीरुद्दीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर और नैनीताल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से की. पढ़ाई पूरी करने के बाद नसीरुद्दीन एक्टर बनने का सपना लेकर दिल्ली आ गए और नेशनल स्कूयल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया.
शेक्सपियर के नाटक में एक्टिंग से कैरियर की शुरूआत करने वाले शाह ने फिल्म ‘निशांत’ से फिल्मी दुनिया का आगाज किया जो कि एक आर्ट फिल्म थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गई. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने मासूम, कर्मा, इजाज़त, जलवा, हीरो हीरालाल, गुलामी, त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा, सरफ़रोश और चमत्कार जैसी कॉमर्शियल फिल्में कर बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया.
नसीरुद्दीन ने 20 साल की उम्र में अपने से 15 साल अधिक उम्र की मनारा सीकरी से शादी कर ली, जिसके लिए उन्हे अपने घर वालों के गुस्से का सामना करना पडा था. मनारा को परवीन मुराद के नाम से भी जाना जाता था. शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के प्यार के रिश्ते में खटास आ गई. इसके बाद नसीरुद्दीन उनकी मुलाकात रत्ना पाठक से हुई. उस वक्त नसीर मुंबई में अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
कहा जाता है कि एक दिन गन्ने की दुकान पर उनकी मुलाकात रत्ना से हुई और फिर उन्होंने एक्ट्रेस रत्ना पाठक से दूसरी शादी कर ली.
नसीरुद्दीन शाह अपने तीन दशक लंबे सिनेमा करियर में अबतक लगभग 200 फिल्मों में अभिनय कर चुके है. नसीरुद्दीन और स्मिता पाटिल की जोडी को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था.
नसीरुद्दीन ने दर्शको के बीच बढ़ती हुई पसंद को देखते हुए छोटे पर्दे का भी रूख किया . उन्होने वर्ष 1988 में सीरियल मिर्जा गालिब में भी काम किया इस सीरियल को गुलजार ने निर्देशित किया इसके बाद वर्ष 1989 में भारत एक खोज धारावाहिक में राजा शिवाजी की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया. बता दें कि नसीरुद्दीन शाह 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.