Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए कौन थी हसीना पारकर जिसे ‘डॉन’ भी आपा कहकर बुलाता था

जानिए कौन थी हसीना पारकर जिसे ‘डॉन’ भी आपा कहकर बुलाता था

श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म हसीना, द क्वीन ऑफ मुंबर्ई का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित है. फिल्म की कहानी भले ही आपको फिल्म की रिलीज से पहले ना पता चले लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन थी हसीना पारकर और क्यों उनके जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है.

Advertisement
  • July 19, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म हसीना, द क्वीन ऑफ मुंबर्ई का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित है. फिल्म की कहानी भले ही आपको फिल्म की रिलीज से पहले ना पता चले लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन थी हसीना पारकर और क्यों उनके जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है.
 
हसीना पारकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन थी. उनके पिता इब्राहिम मोहम्मद कासरक के बारह बच्चों में हसीना सातवीं और दाऊद तीसरे नंबर की औलाद थी.
 
साल 1991 में अरुण गवली और उसकी गैंग ने हसीना पारकर के पति इब्राहिम पारकर की हत्या कर दी, जिसके बाद से हसीना पारकर अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों में शामिल हो गई. अपने बहनोई की मौत का बदला लेने के लिए दाऊद ने जे जे अस्पताल के बाहर भीषण गैंगवार किया था.
 
 
पति की मौत के बाद हसीना पारकर नागपाड़ा के गोरडन हॉल अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई और यहीं से उन्होंने क्राइम सिंडिकेट चलाना शुरू कर दिया. 
 
 

Tags

Advertisement