Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Holi 2019 Malaika Arora Songs: मलाइका अरोड़ा के इन गानों से बनाए अपनी होली को धमाकेदार

Holi 2019 Malaika Arora Songs: मलाइका अरोड़ा के इन गानों से बनाए अपनी होली को धमाकेदार

Holi 2019 Malaika Arora Songs: चारो चरफ होली की धूम मची हुई है. हर जगहा लोग रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. होली में रंगों के साथ-साथ सॉन्ग ट्रैक का भी भरपूर आनंद उठा रहे हैं. इसी को लेकर मलाइका अरोड़ा के कुछ रंगीन गाने जो आपकी होली को और स्पेशल और आपके सेलिब्रेशन चार चांद लगा देंगे.

Advertisement
  • March 21, 2019 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज रंगों का त्योहार है. चारो चरफ होली की धूम मची हुई है. हर जगहा लोग रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. होली में रंगों के साथ-साथ सॉन्ग ट्रैक का भी भरपूर आनंद उठा रहे हैं और अगर आप जल्दबाजी में भूल गए हैं तो कोई बात हम आपके लिए आए हैं मलाइका अरोड़ा के कुछ रंगीन गाने जो आपकी होली को और स्पेशल और आपके सेलिब्रेशन चार चांद लगा देंगे. गाने भी ऐसे जिपस पर आप ठुमके लगाए बिना नहीं रह पाएंगे.

गुड़ नाल इश्क़ मीठा

1997 में आया मलाइका अरोड़ा का ड़ास सॉन्ग गुड़ नाल इश्क़ मीठा. ये गाना आज भी सदाबहार है. आज भी लोग इस गाने का जम कर मजा लूटते हैं. आप भी इस गाने से अपनी होली को सदाबहार बना सकते हैं.

छैया-छैया सॉन्ग

1998 में आई मूवी दिल से में मलाइका अरोड़ा ने छैया-छैया सॉन्ग में शाहरुख खान संग आइटम नंबर कर धमाल मचा दिया था. तो आप भी इस गाने पर होली में धमाल मचा सकते हैं. इस गाने के अब तक कई रीमिक्स बन चुके हैं.

https://youtu.be/PQmrmVs10X8

रंगीलो मारो ढोलना

1999 में अरबाज खान के मलाइका अरोड़ा का ये गाना रंगीलो मारो ढोलना. इस गाने को सुनते ही नाच उठने का मन करता है. यकीनन होली पर इस गाने को बजाने के बाद आप भी बिना नाचे नहीं रह पाएंगे.

मुन्नी बदनाम हुई

ऐसा कुछ नहीं है जो इस गीत के बारे में कह सकते हैं जो पहले नहीं कहा गया है. दंबग का ये गाना भी मलाइका अरोड़ा के कुछ सदाबहार गानों में से एक है. इस गाने के बीना तो कोई भी पार्टी अधूरी ही है. तो आप अपनी होली को इस गाने के बीना अधूरा मत बनाइएगा.

अनारकली डिस्को चली

अगर कोई एक चीज़ थी जिसने हमें इस गीत को सुनने और इस पर ठूमके लगाने के लिए मजबूर किया तो वो थीं मलाइका अरोड़ा, जिनके जबरदस्त डांस को देख कर आपका मन भी डांस-डांस हो जाता है और नाचने पर मजबूर हो जाता है. तो इस गाने को भूल मत जाइएगा.

happy Holi Shayari in Hindi: रंगों भरी इस होली को और खास बनाने के लिए अपने दोस्तों को भेजें ये हिन्दी शायरी

Happy Holi 2019 Wishes, Messages in Hindi: होली 2019 पर ये हिंदी व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेज भेजकर अपने रिश्तेदारों और फ्रेंड्स को करें विश

https://youtu.be/o2bkMPkmuqg

Tags

Advertisement