Categories: मनोरंजन

ड्रग्स रैकेट में फंसे बड़े हीरो-हीरोइन समेत 12 फिल्म स्टार्स, SIT ने कसा शिकंजा

हैदराबाद. ड्रग्स कारोबार के गंदे धंधे में लगे तेलगु फिल्मों के 12 कलाकारों को तेलंगाना पुलिस ने पूछताछ का नोटिस पकड़ा दिया है. इन सबको 19 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मद्यपान और उत्पाद विभाग की एसआईटी के सामने पेश होकर अपने खिलाफ मिले सबूतों पर सफाई देनी है. जिनकी सफाई से पुलिस संतुष्ट नहीं होगी वो आगे गिरफ्तार होंगे.
मद्यपान और उत्पाद विभाग के इन्फोर्समेंट डायरेक्टर अकुन सभरवाल ने ड्रग्स रैकेट में शामिल 12 टॉलीवुड स्टार्स को नोटिस भेजकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हाहाकार मचा दिया है. इस केस में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें एक तेलगु संगीत निर्देशक भी शामिल है.
2 बड़े हीरो, 1 बड़ी हीरोइन, 1 बड़ा डायरेक्टर भी जांच के घेरे में
जिन 12 स्टार्स को नोटिस गया है उसमें 2 बड़े हीरो, 1 बड़ी हीरोइन, 1 बड़े संगीत निर्देशक और 1 मशहूर संगीतकार के पति शामिल हैं. मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने कलाकारों को चेताया है कि वो इस तरह के धंधे में ना पड़ें.
तेलगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट डी. सुरेश बाबू ने कहा है कि कुछ कलाकारों के ड्रग्स के दलदल में फंसने से टॉलीवुड का इमेज खतरे में है.
इन लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हैदराबाद में करीब 1000 स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए जैसे ड्रग्स ले रहे थे.
पुलिस ने करीब 50 स्कूल और कॉलेज को भी नोटिस भेजा है और कहा है कि वो बच्चों के गार्जियन के साथ मिलकर ड्रग्स के चंगुल से उनको निकालने के लिए फौरन कदम उठाए.
छुट्टी पर जाने वाले थे आईपीएस अकुन सभरवाल लेकिन अब जांच पूरी करके जाएंगे
इस पूरे रैकेट को सामने लाने वाले आईपीएस अकुन सभरवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी छुट्टी को टाल दिया है और अब इस मामले की जांच निपटाकर ही छुट्टी पर जाएंगे. कहा जा रहा है कि अकुन की मां को दो महीने पहले निधन हो गया था और वो इस सिलसिले में 10 दिन की छुट्टी पर जाने वाले थे.
बड़े-बड़े स्टार्स को नोटिस मिलने के बाद अकुन के छुट्टी पर जाने की खबर से विपक्ष को ये कहने का मौका मिल गया था कि सरकार जांच को धीमा करने के लिए उन पर दबाव डाल रही है. माना जा रहा है कि सरकार ने इमेज का संकट देखते हुए अकुन से छुट्टी टालने कहा जिसके लिए वो तैयार हो गए.
चर्चा है कि जिन लोगों और टॉप स्कूलों को नोटिस जारी किया गया उनका नाम मीडिया में लीक होने से सरकार में कुछ लोग नाराज थे. नोटिस की खबरें लीक होने के बाद राजनीतिक हमला बढ़ता देख अकुन ने इस मामले की जांच से खुद को कुछ दिन दूर रखा था लेकिन अब वो पूरी फॉर्म में लौट आए हैं.

 

admin

Recent Posts

शाह ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, 3000 झुग्गी प्रधानों से 11 जनवरी को करेंगे मुलाकात

दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…

5 minutes ago

दिल्ली में नया पोस्टर वार, आप ने पूछा गाली गलौज पार्टी का सीएम चेहरा कौन

बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…

13 minutes ago

गुरुवार के दिन ये उपाय करने से बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, कभी नहीं होगी धन की कमी, कई समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…

22 minutes ago

पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी

अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…

29 minutes ago

17 बीवियां 84 बच्चे! इस विकलांग शेख ने खड़ी कर रखी है बच्चों की फौज, खुद को कहता ‘ग्लोबल फादर’

वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…

1 hour ago