Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA अवार्ड्स के दौरान कंगना पर कमेंट करना वरुण को पड़ा महंगा, मांगी माफी

IIFA अवार्ड्स के दौरान कंगना पर कमेंट करना वरुण को पड़ा महंगा, मांगी माफी

इस बार का आईफा अवार्ड 2017 कई मायनों में खास रहा. सबसे पहले तो आईफा में प्रियंका के न जाने पर कई तरह की खबर सामने आ रही थी वही दूसरी तरफ ए आर रहमान के कॉन्सर्ट में बवाल. अब यह खबर आ रही है कि आईफा में भाई-भतीजावाद को लेकर कंगना रनौत की मजाक बनाने वाले वरुण धवन ने अब माफी मांगी है.

Advertisement
  • July 18, 2017 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयार्क: इस बार का आईफा अवार्ड 2017 कई मायनों में खास रहा. सबसे पहले तो आईफा में प्रियंका के न जाने पर कई तरह की खबर सामने आ रही थी वही दूसरी तरफ ए आर रहमान के कॉन्सर्ट में बवाल. अब यह खबर आ रही है कि आईफा में भाई-भतीजावाद को लेकर कंगना रनौत की मजाक बनाने वाले वरुण धवन ने अब माफी मांगी है.
 
ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद फाइनली वरुण को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगी.वरुण ने लिखा, मैं माफी मांगता हूं और खेद प्रकट करता हूं. अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया है तो मुझे माफ करें.

बता दें कि आईफा में वरुण धवन, करण जौहर और सैफ अली खान ने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) पर बात करते हुए कंगना रनौत पर कमेंट किया था. दरअसल सैफ और करण स्टेज पर एंकरिंग कर रहे थे. इस बीच एक अवॉर्ड के लिए वरुण धवन को स्टेज पर बुलाया गया.

 
 
जब वरुण स्टेज पर आए तो सैफ ने उनसे कहा, तुम यहां अपने पापा की वजह से हो. सैफ की इस बात पर जवाब में वरुण ने कहा, और तुम यहां अपनी मम्मी की वजह से हो. इतने में करण बीच में आए और बोले मैं यहां अपने पापा की वजह से हूं. यह कहकर तीनों ने साथ कहा ‘नेपोटिज्म रॉक्स’. इसके बाद वरुण ‘बोले चूड़ियां, बोले कंगना’ गुनगुनाने लगे. इस पर करण ने कहा, कंगना ना ही बोले तो अच्छा है.
 
 
वरुण, सैफ और करण के इस एक्ट को ट्विटर पर खूब ट्रॉल किया गया. इसके बाद अब वरुण ने अपने किए पर माफी मांगी है. बता दें कि आईफा में प्रियंका के शामिल न होने पर कई तरह की खबर आ रही थी लेकिन प्रियंका से जब शामिल न होने की वजह पूछी गई तो उनका जवाब था इस फंक्शन में शामिल होने का किसी से कोई कमिटमेंट नहीं है तो शामिल होना इतना जरूरी नहीं.
 
 
बता दें कि आइफा अवार्ड से पहले हुए एआर रहमान के कॉन्सर्ट आइफा रॉक्स में सभी हस्तियों ने जमकर मस्ती की लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इसे रुड बताया है. दरअसल रहमान ने कॉन्सर्ट में हिंदी गानों से ज्यादा तमिल गाने गाए. जिसके कारण हिंदी भाषी लोगों को गुस्सा आ गया और वो शो बीच में ही छोड़कर नकल गए. इतना ही नहीं इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर रहमान को लेकर जमकर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया था.

Tags

Advertisement