बॉलीवुड में अपनी धांसू एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले नवाजुद्दिन सिद्दीकी ने अपने एक ट्वीट से तहलका मचा दिया है. नवाजुद्दिन ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'थैंक्यू मुझे इस बात का एहसास कराने के लिए कि मैं गोरा और हैंडसम के साथ जोड़ी नहीं बना सकता क्योंकि मैं देखने में डार्क हूं और गुड लूकिंग नहीं हूं लेकिन आजतक इस पर मेरा ध्यान नहीं गया'.
Thank U 4 making me realise dat I cannot b paired along wid d fair & handsome bcz I m dark & not good looking, but I never focus on that.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) July 17, 2017
एक्टर का मतलब एक्टिंग आनि चाहिये.जो आपको आती है.वरना खुबसूरत तो जुगल हंसराज भी था.
— ऋषि रंजन. (@rishiranja) July 17, 2017
एक फैंस ने लिखा ‘आप एक्टर हो और आपको एक्टिंग आती है वैसे खुबसूरत तो जुगल हंसराज भी था. ‘एक ने जवाब दिया कि एक्टिंग आपको बॉलीवुड में सबसे स्मार्ट बनाता है’.
You might be dark or not so good looking but surely you are more talented and hard working than those of fair n so-called handsome ppl.
— SAM (@BeingS4M) July 17, 2017
अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि नवाजदुद्दीन ने इस तरह की ट्वीट किसके लिए किया है. लेकिन इससे स्टार्स के फैंस को काफी बुरा लगा है इस बात का अंदाजा आप फैंस के मैसेज से लगा सकते हैं.
U r d bst actor in Bollywood i evr seen.No colour no religion..Makes a man perfect only.d effort and hard work.Makes a man d best.Lyk you
— Madhusmita (@Madhumishraa) July 17, 2017
बता दें कि नवाज की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ है. इस फिल्म में नवाज एक अलग ही अंदाज में दिखेंगे. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि आईफा अवार्ड के दौरान भी नवाजुद्दीन न्यूयॉर्क की सड़कों पर लुंगी पहनकर घूमते नजर आए.
IIFA में शामिल इस बॉलीवुड स्टार ने न्यूयार्क की सड़कों पर डब्बा लेकर किया ये काम
इतना ही नहीं वो तो फिल्म में इस्तेमाल किए गए डिब्बे को लेकर सड़क पर बैठ गए. नवाज के इस देसी लुक को देखकर उनके विदेशी फैन्स उनके साथ सेल्फी क्लिक करने से खुद को रोक नहीं पाए.
बोल्ड और सेक्सी पूनम पांडे बन गई हैं डांस गुरु, इंडोनेशियन मॉडल को सिखाया देसी डांस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आईफा अवॉर्ड्स 2017 के मौके पर न्यूयॉर्क में बाकी समारोह में शामिल होने के अलावा अपनी आने वाली फिल्म ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ को भी प्रमोट करते नजर आए. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.