Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: क्या आपने देखा सिंघम की हीरोइन के साथ बाहुबली प्रभास का ‘मेरे रश्के कमर’ !

VIDEO: क्या आपने देखा सिंघम की हीरोइन के साथ बाहुबली प्रभास का ‘मेरे रश्के कमर’ !

बाहुबली और बाहुबली 2 में एक्टर प्रभास की जबर्दस्त एक्टिंग ने उन्हें वर्ल्ड क्लास का सुपरस्टार बना दिया. आज कल वो कुछ भी करते हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. फिर सिंघम की हीरोइन काव्या के साथ रोमांस करते दिखें और ये वायरल न हो भला ऐसा हो सकता है क्या?

Advertisement
  • July 17, 2017 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बाहुबली और बाहुबली 2 में एक्टर प्रभास की जबर्दस्त एक्टिंग ने उन्हें वर्ल्ड क्लास का सुपरस्टार बना दिया. आज कल वो कुछ भी करते हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. फिर सिंघम की हीरोइन काव्या के साथ रोमांस करते दिखें और ये वायरल न हो भला ऐसा हो सकता है क्या?
 
दरअसल, यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रभास और सिंघम की हीरोइन काव्य यानी कि काजल दोनों इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं. मगर आपको जानकर हैरानी तो तब होगी जब आपको पता चलेगा कि ये दोनों मेरे रश्के कमर गाने पर ही रोमांस करते नजर आ रहे हैं. 
 
 
हालांकि, गाना तो मेरे रश्के कमर ही है, मगर वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काजल का दिल जीतने के लिए बाहुबली प्रभास उनके आगे-पीछे लट्टू बने नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि हीरोइन दूर भागना चाह रही हैं और प्रभास उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. 
 
 
यू्ट्यूब पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, ये मेरे रश्के कमर का ये डब वर्जन ही है. बावजूद इसके लोग प्रभास और काजल अग्रवाल के इस वीडियो को खूब देख रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
 
ये देखें ये वीडियो : 
 

Tags

Advertisement