‘मेरे रश्के कमर’ पर बाहुबली प्रभास और देवसेना के बीच की ये केमिस्ट्री नहीं देखी तो फिर क्या देखा!
‘मेरे रश्के कमर’ पर बाहुबली प्रभास और देवसेना के बीच की ये केमिस्ट्री नहीं देखी तो फिर क्या देखा!
बाहुबली 2 में देवसेना बनीं अनुष्का शेट्टी और बाहुबली प्रभास के बीच का रोमांस तो आपने देख लिया. मगर आज कल वो एक ऐसे गाने पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जो हर किसी की जुबां पर छाया है. जी हां, क्या आपने देवसेना और बाहुबली को मेरे रश्के कमर पर इश्क लड़ाते देखा?
July 17, 2017 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बाहुबली 2 में देवसेना बनीं अनुष्का शेट्टी और बाहुबली प्रभास के बीच का रोमांस तो आपने देख लिया. मगर आज कल वो एक ऐसे गाने पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जो हर किसी की जुबां पर छाया है. जी हां, क्या आपने देवसेना और बाहुबली को मेरे रश्के कमर पर इश्क लड़ाते देखा?
अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को जरूर देखें क्योंकि मेरे रश्के कमर गाने पर तो आपको कई वीडियोज मिल जाएंगे मगर बाहुबली और देवसेना के बीच में इस वीडियो में जो केमिस्ट्री दिख रही है, वैसा शायद ही आपको कहीं देखने को मिले.
यूट्यूब पर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि अब तक इस वीडियो को 4 करोड़ से भी अधिक लोगों ने देख लिया है. हालांकि, ये वीडियो ओरिजन गाने मेरे रश्के कमर का डब वर्जन ही है.
इस वीडियो में देवसेना और प्रभास के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों अंखियां लड़ा रहे हैं और प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये दोनों मेरे रश्के कमर के ओरिजनल वीडियो नहीं है, बल्कि ये डब वर्जन हैं.