Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • YouTube पर ‘मेरे रश्के कमर’ ने मचाई खलबली, डुप्लीकेट वर्जन पर भी करोड़ों-करोड़ हिट्स

YouTube पर ‘मेरे रश्के कमर’ ने मचाई खलबली, डुप्लीकेट वर्जन पर भी करोड़ों-करोड़ हिट्स

काफी पहले करीब 40 साल पहले नुसरत फतह अली खान ने एक गाना गाया था. मेरे रश्के कमर. आज वह इतना जबर्दस्त हिट साबित हो गया है, जिसकी उम्मीद खुद नुसरत साहब को भी नहीं रही होगी. मेरे रश्के कमर गाने के अलग-अलग वर्जन को मिला लें तो करोड़ों हिट्स मिल चुके हैं.

Advertisement
  • July 17, 2017 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: काफी पहले करीब 40 साल पहले नुसरत फतह अली खान ने एक गाना गाया था. मेरे रश्के कमर. आज वह इतना जबर्दस्त हिट साबित हो गया है, जिसकी उम्मीद खुद नुसरत साहब को भी नहीं रही होगी. मेरे रश्के कमर गाने के अलग-अलग वर्जन को मिला लें तो करोड़ों हिट्स मिल चुके हैं. 
 
शायद ये गानों के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी गाने के इतने सारे वर्जन बने हों और वे सभी इतने बड़े हिट साबित हुए हों. मेरे रश्के कमर तो मूल रूप से नुसरत साहब ने गया है लेकिन बादशाहो में राहत फतह अली खान की आवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिया है. 
 
 
यूट्यूब पर अगर आप मेरे रश्के कमर टाइप करेंगे तो इसके कई सारे डब वर्जन मिलेंगे जिसके वीडियो भी इस गाने पर काफी फिट बैठ रहे हैं और काफी मजेदार भी लग रहे हैं. हालांकि, ये गाना पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.  
 
मगर मेरे रश्के कमर गाने को पहली बार फिल्म बादशाहो में फिल्माया गया है. इस फिल्म में जो मेरे रश्के कमर गाना है इसमें कुछ नुसरत साहब की आवाज है और बाद बाकि हिस्से को राहत फतह अली खान ने गाया है. 
 
 
अगर आपको अभी भी इस बात पर संदेह है कि ये गाना इतना जबर्दस्त हिट कैसे साबित हो गया और क्या सच में इसके कई वर्जन मौजूद हैं तो हम आपको मेरे रश्के कमर के अलग-अलग सारे वर्जन को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सभी गानों के हिट्स देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. 
 
1. राहत फतह अली खान की मेरे रश्के कमर- 19 लाख
 

2.  राहत फतह अली खान की मेरे रश्के कमर रिमिक्स वर्जन- 4 करोड़ 50 लाख
 

3. मेरे रश्के कमर का न्यू लवर वर्जन- 50 लाख

4. मेरे रश्के कमर न्यू वर्जन- 54 लाख 

5. मेरे रश्के कमर कवर सॉन्ग- 2 करोड़

6. मेरे रश्के कमर न्यू सिंगर- 96 लाख 

7. मेरे रश्के कमर सॉन्ग 2017- 15 लाख 

8. मेरे रश्के कमर ऋतिक और जैकलीन- 1 करोड़ 55 लाख

9. मेरे रश्के कमर- 1 करोड़ 40 लाख

10. मेरे रश्के कमर- 9 लाख

11. मेरे रश्के कमर कोरियन वर्जन- 1 करोड़ 29 लाख

12. मेरे रश्के कमर लवर वर्जन- 58 लाख

13. मेरे रश्के कमर गर्ल डांस- 25 लाख 75 हजार

14. मेरे रश्के कमर उर्वशी रौतेला- 1 करोड़ 14 लाख

15. मेरे रश्के कमर सैराट- 65 लाख

16. मेरे रश्के कमर- 91 लाख

17. मेरे रश्के कमर, ब्राइज एंड ग्रूम- 84 लाख

18. मेरे रश्के कमर लेटेस्ट वर्जन- 22 लाख

19. मेरे रश्के कमर लेटेस्ट वीडियो- 3 लाख

20. मेरे रश्के कमर जेठा लाल- 13 लाख

21. मेरे रश्के कमर सोनू कक्कर- 85 लाख 

22. मेरे रश्के कमर प्रभास और देवसेना- 4 करोड़ 

23. मेरे रश्के कमर रईस- 3 लाख 58 हजार

24. मेरे रश्के कमर, बच्ची- 16 लाख

25. मेरे रश्के कमर, सैराट- 10 लाख

बता दें कि मेरे रश्के कमर के कई वर्जन हैं. कई डब हैं तो कई के विजुअल्स अलग से इस गाने पर फिट कर दिये गये हैं. इसलिए अगर आपने इसके सारे वर्जन सुन लिए तो अब सुनिए राहत फतह अली खान की आवाज में ये ओरिजनल सॉन्ग मेरे रश्के कमर….

Tags

Advertisement