मुंबई: न्यूयॉर्क में जहां एक तरफ आइफा की धूम रही वही दूसरी तरफ नवाजुद्दीन ने वहां की सड़कों पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचा है. बॉलीवुड में अपनी धांसू एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले नवाजुद्दिन सिद्दीकी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने को तैयार हैं.
नवाज की अपकमिंग फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में गैंगस्टर नवाज एक अलग ही अंदाज में दिखेंगे. दरअसल नवाजुद्दीन न्यूयॉर्क की सड़कों पर लुंगी पहने घूमते नजर आए. इतना ही नहीं वो तो फिल्म में इस्तेमाल किए गए डिब्बे को लेकर सड़क पर बैठ गए.
नवाज के इस देसी लुक को देखकर उनके विदेशी फैन्स उनके साथ सेल्फी क्लिक करने से खुद को रोक नहीं पाए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी आईफा अवॉर्ड्स 2017 के मौके पर न्यूयॉर्क में बाकी समारोह में शामिल होने के अलावा अपनी आने वाली फिल्म ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ को भी प्रमोट करते नजर आए. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.