नई दिल्ली: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह न्यू यॉर्क की सड़कों पर दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों ने सबको चौंका दिया है.
दरअसल, ये तस्वीरें प्रियंका की अगली हॉलिवुड फिल्म isn’t it romantic? की शूटिंग की हैं, जिसकी शूटिंग न्यू यॉर्क में शुरू हो गई है. इस सीन में प्रियंका के गले में कुछ फंस जाने की वजह से वह असहज हो जाती हैं, तभी ऐक्टर ऐडम डिवाइन वहां पहुंचकर उनकी मदद करते हैं.
इन तस्वीरों में पिंक कलर की डीप नेक वाली ड्रेस में देसी गर्ल प्रियंका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. यह एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म है, जिसमें प्रियंका एक योग दूत का किरदार निभाएंगी.
न्यू यॉर्क शहर की एक वास्तुकार नटाली की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में कैसे-कैसे स्टंट होंगे इसका अंदाजा अभी से ही लगाया जा सकता है. प्रियंका इस फिल्म में रिबेल विल्सन, लिआम हेम्सवर्थ, ऐडम डिवाइन जैसे कलाकारों के साथ काम करती नजर आएंगी.