न्यूयॉर्क : इस बार IIFA अवार्ड्स का आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ. इस अवार्ड फंक्शन में कोई अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने पहुंचा तो वहीं किसी ने अपनी परफोर्मेंस से लोगों का दिल जीता.
न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजित हुए इस अवार्ड फंक्शन में सलमान खान, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, कैटरीना कैफ जैसे सितारों ने चार चांद लगा दिए.
18वें आईफा अवॉर्ड्स 2017 में नीरजा ने जहां बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता तो वहीं उड़ता पंजाब के लिए शाहिद और आलिया को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.
यहां देखें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म- नीरजा
बेस्ट एक्टर मेल- शाहिद कपूर
बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल- आलिया भट्ट
बेस्ट डायरेक्टर : अनिरुद्ध चौधरी (फिल्म : पिंक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): शबाना आजमी (फिल्म :नीरजा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): अनुपम खेर (फिल्म :एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल): दिशा पाटनी (फिल्म :एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
बेस्ट डेब्यू (मेल): दिलजीत दोसांझ (फिल्म :उड़ता पंजाब)
बेस्ट नेगेटिव रोल: जिम सरब (फिल्म: नीरजा)
बेस्ट स्टोरी अवार्ड- शकुन बत्रा और आएशा देवित्रे ढिल्लन (कपूर एंड सन्स)
संगीतकार एआर रहमान को बॉलीवुड में 25 सालों के सफर के लिए अवार्ड
आईफा वुमन ऑफ द ईयर: तापसी पन्नू
स्टाइल आइकॉन: आलिया भट्ट
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड प्रीतम को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए मिला
अमिताभ भट्टाचार्य को ऐ दिल है मुश्किल फिल्म के गाने ‘चन्ना मेरे या’ के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट अवॉर्ड मिला
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अवॉर्ड ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए अमित मिश्रा को मिला
एक्टर वरुण धवन को फिल्म ‘ढिशूम’ के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला
वहीं स्टेज पर कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने अपने शानदार परफोर्मेंस से जलवा बिखेर दिया.
इस अवार्ड समारोह में हर सितारे ने अपनी खूबसूरती और चमक का जलवा बिखेरा है, यहां देखें तस्वीरें….