Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण जल्द चढ़ सकते हैं घोड़ी, दुल्हन का नाम आप जो सोच रहे हैं वो कतई नहीं है

वरुण जल्द चढ़ सकते हैं घोड़ी, दुल्हन का नाम आप जो सोच रहे हैं वो कतई नहीं है

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन जल्द ही घोड़ी चढ़ सकते हैं. ये बात सुनकर आपके मन में कई तरह के सवाल आएं होंगे कि आखिर कौन है वह लकी वन तो आपको बता दें कि जिसके बारे में आप सोच रहे हैं वह बिकलुक नहीं हैं.

Advertisement
  • July 15, 2017 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन जल्द ही घोड़ी चढ़ सकते हैं. ये बात सुनकर आपके मन में कई तरह के सवाल आएं होंगे कि आखिर कौन है वह लकी वन तो आपको बता दें कि जिसके बारे में आप सोच रहे हैं वह बिकलुक नहीं हैं.
 
बता दें कि वरुण कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर पब्लिकली कभी कुछ नहीं बोलते लेकिन उनकी होने वाली दुल्हनियां के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हालांकि, अब लग रहा है कि वरुण जल्द ही इस रिश्ते को ‘सगाई’ का नाम देना चाहते हैं. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वरुण इस साल के अंत तक अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैड नताशा के साथ सगाई कर सकते हैं.
 
 
कुछ दिनों पहले नताशा को वरुण धवन के खास फैमिली फंक्शन में भी स्पॉट किया गया था. आपको बता दें कि नताशा उनके बचपन का प्यार हैं और धवन परिवार के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया में पहले भी आ चुकी हैं. हालांकि वरुण ने इस रिश्ते के बारें में ऑफिशियली कभी कुछ नहीं कहा.
 
 
 
कुछ दिनों पहले ‘कॉफी विद करण’ शो में जब करण ने वरुण से पूछा ” क्या नहीं है तुम्हारे पास ” पूछने पर वो आलिया भट्ट की तरफ देखने लगे. हालांकि, वरुण ने कभी भी खुलेआम नताशा के साथ अपनी डेटिंग की खबरों को स्वीकार नहीं किया है, पर उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया है. खैर हमें तो उस दिन का इंतजार है जब वरुण इस रिश्ते के बारे में खुद बताएं कि नताशा उनकी दुल्हनियां कब बनने वाली हैं? 

Tags

Advertisement