इस वजह से IIFA अवार्ड में नहीं शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा

क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा इस साल के आईफा अवार्ड में शामिल नहीं हुईं हैं. वजह जो भी हो लेकिन इसके बारे में प्रियंका से बात की गई तो उनका जवाब काफी हैरान करने वाला था. प्रियंका से जब आईफा में शामिल न होने की वजह पूछी गई तो उनका जवाब था इस फंक्शन में शामिल होने का किसी से कोई कमिटमेंट नहीं है तो शामिल होना इतना जरूरी नहीं.

Advertisement
इस वजह से IIFA अवार्ड में नहीं शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा

Admin

  • July 15, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयार्क: क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा इस साल के आईफा अवार्ड में शामिल नहीं हुईं हैं. वजह जो भी हो लेकिन इसके बारे में प्रियंका से बात की गई तो उनका जवाब काफी हैरान करने वाला था. प्रियंका से जब आईफा में शामिल न होने की वजह पूछी गई तो उनका जवाब था इस फंक्शन में शामिल होने का किसी से कोई कमिटमेंट नहीं है तो शामिल होना इतना जरूरी नहीं.
 
आइफा अवार्ड से पहले हुए एआर रहमान के कॉन्सर्ट आइफा रॉक्स में सभी हस्तियों ने जमकर मस्ती की लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इसे रुड बताया है. दरअसल रहमान ने कॉन्सर्ट में हिंदी गानों से ज्यादा तमिल गाने गाए.
 
 
अब हिंदी दर्शकों को ये रास नहीं आया और उनमें से कई लोग शो छोड़ चले गए. सोशल मीडिया पर भी फैंस का गुस्सा साफ दिखा. मीडिया ने इस मुद्दे पर प्रियंका से बातचीत की इस पर उन्होंने कहा, ‘रहमान का ये तरीका बेहद रूड लगा लेकिन इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है.’
 
 
आगे बात करते हुए प्रियंका ने कहा है, “मैं इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करूंगी क्योंकि आप इसके बारे में बहुत कुछ बना देंगे.” फिल्मों की बात करें तो फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली हॉलीवुड ‘ए लिटिल ब्वॉय’ की शूटिंग में बिजी हैं. ये उनकी दूसरी हॉलीवुड है.
 
बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था ने दुनिया भर से 774 लोगों को मेंबर नॉमिनेट किया है, इसमें 14 भारतीय हस्तियां है और प्रियंका उनमें से एक हैं. सदस्य हर बार ऑस्कर पुरस्कारों से पहले सुझाव देते हैं और प्रियंका भी अपनी एडवाइज़ दे आई हैं. 
 
प्रियंका ने ऑस्कर वालों से कहा है कि ऑस्कर की सिर्फ एक फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी काफी नहीं है. भारत जैसे देश में जहां हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में बड़ी संख्या में बनती हैं, उनके लिए सिर्फ एक कैटेगरी काफी नहीं है.
 
हमारी फिल्मों को और प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, इसलिए भारतीय फिल्मों को और अलग-अलग कैटेगरी में जगह मिलनी चाहिए. बता दें कि ऑस्कर के लिए हर साल भारत की तरफ से एक फिल्म को भेजा जाता है, जो फॉरेन फिल्मस कैटेगरी में कॉम्पिटिट करती हैं. प्रोड्यूसर निजी हैसियत या किसी जॉइन्ट कोलेबरेशन में बनी हुई फिल्म को अलग कैटेगरी में भेज सकते हैं.

 

Tags

Advertisement