Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2017: बारिश भी नहीं कम कर पाई सितारों का जोश, दिखा सलमान खान, कैटरीना का धांसू लुक

IIFA 2017: बारिश भी नहीं कम कर पाई सितारों का जोश, दिखा सलमान खान, कैटरीना का धांसू लुक

गुरुवार को न्‍यूयॉर्क का मेटलाइफ स्टेडियम आईफा के कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार था. इस कार्यक्रम में ग्रीन कारपेर्ट पर बॉलीवुड स्‍टार्स भी थिरकने के लिए तैयार थे. स्टार्स की धमाकेदार एंट्री होने ही वाली थी कि बारिश ने सारा मामला बिगाड़ दिया.

Advertisement
  • July 15, 2017 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्‍ली: गुरुवार को न्‍यूयॉर्क का मेटलाइफ स्टेडियम आईफा के कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार था. इस कार्यक्रम में ग्रीन कारपेर्ट पर बॉलीवुड स्‍टार्स भी थिरकने के लिए तैयार थे. स्टार्स की धमाकेदार एंट्री होने ही वाली थी कि बारिश ने सारा मामला बिगाड़ दिया. 
 
मगर इस बारिश ने इतना भी मामला नहीं बिगाड़ा कि वो स्टार्स के मजबूत इरादों को तोड़ दें. यही वजह है कि बारिश के बाद भी बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान, शाहिद कपूर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सुशांति सिंह जैसे बड़े स्टार्स ग्रीन कारपेट पर उतरे और बारिश के मनसूबों को ध्वस्त कर दिया. 
सच कहूं तो जिस तरह से सितारों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, उससे तो यही लग रहा है कि बारिश ने सितारों में और जोश भर दिया है. सलमान खान ने आज सुबह ट्वीट किया कि- किया, ‘न्यूयार्क में बारिश हो रही है. यह अच्छा मौसम है. अगर कल भी यहां बारिश होती है, तो आइफा समारोह में डांस करना मजेदार रहेगा.’
इसके बाद शाहिद कपूर ने भी ट्वीट किया और कहा- ‘शो मस्‍ट गो ऑन’ चाहे बारिश ही क्‍यों न हो. बता दें कि ये सितारे आईफा अवॉर्ड नाइट समारोह में 15 जुलाई को परफॉर्म करने वाले हैं. 
इस अवार्ड समारोह में सितारों का जमावड़ा दिखा. आप भी देखें इसमें शामिल सितारों की फेहरिस्त. 
 
 

Tags

Advertisement