मुंबई: फिल्म इंदु सरकार को लेकर जारी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता वहां आ गए और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
विवाद और हंगामा बढ़ता देख फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर को प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करनी पड़ी. गौरतलब है कि कांग्रेस फिल्म इंदु सरकार का विरोध कर रही है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाए जाने की भी मांग कर चुके हैं लेकिन मधुर भंडारकर ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी सूरत में रिलीज से पहले फिल्म नहीं दिखाएंगे.
मधुर भंडारकर साफ कर चुके हैं कि उनकी फिल्म में 70 फीसदी फ्रिक्शन है जबकि सिर्फ 30 फीसदी सच्ची घटनाएं हैं लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस फिल्म का विरोध कर रही है.