Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण ने शेयर की ऐसी तस्वीरें कि भड़के फैन्स, कहा- कोई अस्पताल में एडमिट करवा दो

दीपिका पादुकोण ने शेयर की ऐसी तस्वीरें कि भड़के फैन्स, कहा- कोई अस्पताल में एडमिट करवा दो

मुंबई: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक मस्तानी दीपिका पादुकोण की अदाओं के लाखों दीवानें हैं, जिसे लेकर वो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन हाल ही में दीपिका की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे लेकर उन्हें अपने फैन्स का विरोध सहना पड़ा है.   दरअसल दीपिका ने वैनिटी फेयर नाम की मैगजीन के लिए […]

Advertisement
  • July 15, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक मस्तानी दीपिका पादुकोण की अदाओं के लाखों दीवानें हैं, जिसे लेकर वो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन हाल ही में दीपिका की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे लेकर उन्हें अपने फैन्स का विरोध सहना पड़ा है.
 
दरअसल दीपिका ने वैनिटी फेयर नाम की मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं. यह उनकी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है.
 
इस तस्वीर में दीपिका ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि शेयर की गई इस तस्वीर में दीपिका काफी दुबली पतली नजर आ रही हैं. दीपिका की इस तस्वीर का यूजर्स काफी मजाक उड़ा रहे हैं.
 
 
देखते ही देखते यूजर्स ने दीपिका को इस दुबली फोटो दिखने के लिए ट्रोल कर दिया. इस तस्वीर पर करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किया हैं. इस तस्वीर में  थी इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दीपिका काफी दुबली पतली नजर आ रही है.जिसका लोगों ने सोशल मीडिया पर कुपोषण का मरीज कहकर खूब मजाक उडाया. 
 

@vanityfair @vanityfairuk

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने वैनिटी फेयर नाम की मैगजीन के लिए फोटोशूट करवायी थी इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दीपिका काफी दुबली पतली नजर आ रही है.जिसका लोगों ने सोशल मीडिया पर कुपोषण का मरीज कहकर खूब मजाक उडाया.  दीपिका की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि उन्हें और खाने और वजन बढ़ाने की जरूरत है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि बीमार चिकन को कोई हॉस्पिटल में एडमिट करा दो. इसके अलावा कई यूजर्स उन्हें कई तरह के सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं.
 

बता दें कि इससे पहले दीपिका अपनी एक ओर बोल्ड तस्वीर को लेकर ट्रोल हुई थी. यह तस्वीर उन्होंने मैक्सिम पत्रिका के लिए कराए गए फोटोशूट की थी. इन तस्वीरों में दीपिका डिजाइनर स्वनिल शिंदे का व्हाइट क्रोप टॉप और अंडरगार्मेंट लुक में दिखाई दे रही थीं. इसके अलावा एक तस्वीर में दीपिका पादुकोण ब्लैक ड्रेस में अपना अंडरगार्मेंट शोऑफ करती हुई दिख रही थीं.
 

BOOM! #vanityfair

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

Tags

Advertisement