आईफा अवार्ड्स 2017 का कारवां शुरु हो चुका है और बॉलीवुड के तमाम सितारे एक साथ, एक ही छत के नीचे मौजूद हैं. लिहाजा, अब ऐसे में मसालेदार खबरों का, अफवाहों का आना जाना तो शुरु होना ही है.
न्यूयार्क: आईफा अवार्ड्स 2017 का कारवां शुरु हो चुका है और बॉलीवुड के तमाम सितारे एक साथ, एक ही छत के नीचे मौजूद हैं. लिहाजा, अब ऐसे में मसालेदार खबरों का, अफवाहों का आना जाना तो शुरु होना ही है.
फिलहाल आईफा में यदि कोई स्टार सबसे ज्यादा खबरों में है. वह हैं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान. आईफा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान ने कई ऐसे बयान दिये. जिसे सुनकर बस लोगों को मजा ही आ गया. लेकिन सबसे जबरदस्त लम्हा था सलमान और कैटरीना का एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस.
पहली बार पति और बच्चों के साथ नजर आईं दाउद की बहन ‘हसीना पारकर’
ये है दुनिया का सबसे छोटा साम्राज्य, जिसके राजा को बस मुफ्त में भोजन मिलता है
सलमान ने सबके सामने स्टेज पर पास में खड़ी कैट को कुछ इस अंदाज में बर्थडे विश किया. इस दौरान सलमान से कई सवाल पूछे गए लेकिन सबसे मजेदार लम्हा वह था जब सलमान ने कहा कि तारीख के मामले में मेरी याददाश्त बहुत कमजोर है और मुझे कोई डेट याद नहीं रहता है लेकिन कैटरीना का बर्थ डे मैं कभी नहीं भूलता. इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख ने कुछ ऐसा किया कि जोधपुर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ने किया सम्मानित
जी हां, सलमान खान ने बर्थडे सांग गाना और फिर कैट के गले मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस वक्त सलमान- कैट के साथ आलिया भट्ट, वरूण धवन, शाहिद कपूर, अनुपम खेर भी स्टेज पर मौजूद थे. वहीं, सलमान की इस क्यूट हरकत पर कैट थोड़ा शर्मा भी गईं.