Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भंसाली की इस फिल्म में भगवान शिव का रोल करेंगे ऋतिक रोशन

भंसाली की इस फिल्म में भगवान शिव का रोल करेंगे ऋतिक रोशन

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन एकलौते ऐसे स्टार है जिनकी तुलना 'ग्रिक गॉड' से की जाती हैं. साथी ही ये पहले सुपरस्टार है जिन्हें भारत का पहला सुपरहीरो कहा जाता है और अब ऋतिक रोशन लिस्ट में एक और अलग तरह का रोल शामिल होने वाला है वह है शिव का अवतार.

Advertisement
  • July 14, 2017 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन एकलौते ऐसे स्टार है जिनकी तुलना ‘ग्रिक गॉड’ से की जाती हैं. साथी ही ये पहले सुपरस्टार है जिन्हें भारत का पहला सुपरहीरो कहा जाता है और अब ऋतिक रोशन लिस्ट में एक और अलग तरह का रोल शामिल होने वाला है वह है शिव का अवतार.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में ऋतिक रोशन भगवान शिव बनेंगे. बता दें कि अमिश त्रिपाठी की भगवान शिव पर आधारित किताब ‘द इम्मॉर्टल्स ऑप मेलुहा’ पिछले कई सालों से चर्चा में है. काफी वक्त से खबरें थीं कि करण जौहर इस किताब पर फिल्म बनाएंगे.
 
जिसमें ऋतिक, सलमान से लेकर वरुण धवन तक के कास्ट होने की खबरें आई थीं लेकिन अब लग रहा है कि करण के हाथ से ये फिल्म फिसल गई है. ताजा खबरों के मुताबिक अब संजय लीला भंसाली इस किताब पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.
 
 
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार भंसाली ने इस किताब पर बनने वाली फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. इसमें शिव का रोल ऋतिक की झोली में गिर सकता है. करण जौहर की फिल्म में भी भगवान शिव के रोल के लिए ऋतिक ही पहली पसंद थे.
 
 
दोनों की पसंद ऋतिक पर आकर ही रुक गई है, ऐसे में हो सकता है कि वो जल्द ही इस रोल के लिए फाइनल कर दिए जाएं. ‘द इम्मॉर्टल्स ऑफ मेलुहा’ अमिश त्रिपाठी की शिव पर आधारित ट्राइलॉजी में से पहली किताब है.
 
 
बता दें कि ऋतिक रोशन और संजय लीला भंसाली इससे पहले भी साथ काम कर चुकी हैं. ऋतिक ने भंसाली की साल 2010 में आई फिल्म ‘गुजारिश’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल कर पाने में नाकाम रही थी.

Tags

Advertisement