मुंबई: AIB के तन्मय भट्ट एक बार फिर से मुसीबत में फंस गए गए हैं. इस बार तन्मय ने पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की है, जिसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
तन्मय ने प्रधानमंत्री मोदी के एक हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट किया है, बैग लटकाकर रेलवे स्टेशन पर खड़ा है. वहीं इस तस्वीर के दूसरे साइड तन्मय ने पीएम मोदी की और तस्वीर भी पोस्ट की है जिस पर स्नैपचैट का डॉग फिल्टर भी लगाया है.
हालांकि ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद तन्मय ने यह तस्वीर डिलीट कर दी है. इसे डिलीट करने के बाद तन्मय ने ट्वीट कर कहा कि वो मजाक करना जारी रखेंगे. जरूरत पड़ने पर डिलीट करेंगे. फिर मजाक करेंगे औपर फिर डिलीट करेंगे. आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता.
बता दें कि तन्मय सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करके को लेकर पहले भी बुरी तरह फंस चुके हैं और अब उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ये छेड़छाड़ की है.