Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘बटरफ्लाई’ अनुष्का के साथ पंजाब के खेतों में उड़ रहे हैं शाहरुख खान….

Video: ‘बटरफ्लाई’ अनुष्का के साथ पंजाब के खेतों में उड़ रहे हैं शाहरुख खान….

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज Butterfly रिलीज हो गया है.

Advertisement
  • July 14, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज Butterfly रिलीज हो गया है. 
 
शाहरुख खान ने लुधियाना के वेब मॉल में अपने लाखों फैन्स के बीच फिल्म का ये गाना Butterfly रिलीज किया. हालांकि इस दौरान अनुष्का शर्मा उनके साथ मौजूद नहीं थीं. दरअसल, अनुष्का इन दिनों विराट कोहली के साथ न्यूयॉर्क में हैं.
 
फिल्म का यह नया गाना बटरफ्लाई एक पंजाबी गाना है. ‘बटरफ्लाई’ गाने में अनुष्का शर्मा एकदम पंजाबी कुड़ी की तरह शूट सलवार में नजर आ रही हैं. वहीं शाहरुख भी इस गाने मे सिर पर पगड़ी पहने डांस करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही दोनों पंजाब के खेतों में रोमांस भी करते दिख रहे हैं. 
 
अनुष्का शर्मा ने फिल्म के इस गाने को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है किमैं जानती थी तुम पंजाब जा कर बदल जाओगे! पर ऐसे? बटरफ्लाई बनके..
 
फिल्म के गाने ‘बटरफ्लाई’ को प्रीतम ने कंपोज किया है. बता दें कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं जिनका नाम हरिंदर सिंह है. उन्हें सब हैरी कहकर पुकारते हैं. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को रिलीज होगी. 

Tags

Advertisement