Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खंडवा : गायक किशोर दा के सौ साल पुराने घर को गिराने के लिए नगर निगम ने जारी किया नोटिस

खंडवा : गायक किशोर दा के सौ साल पुराने घर को गिराने के लिए नगर निगम ने जारी किया नोटिस

बॉलीवुड के मशहूर गायक किशोर कुमार के पैतृक मकान के हिस्से को जर्जर मानते हुए खंडवा नगर निगम ने गिराने ( ढाने) का नोटिस जारी किया है. बता दें कि इस घर में अभी कोई नहीं रहता है. इसलिए मकान पर नोटिस चपका गया है.

Advertisement
  • July 13, 2017 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
खंडवा : बॉलीवुड के मशहूर गायक किशोर कुमार के पैतृक मकान के हिस्से को जर्जर मानते हुए खंडवा नगर निगम ने गिराने ( ढाने) का नोटिस जारी किया है. बता दें कि इस घर में अभी कोई नहीं रहता है. इसलिए मकान पर नोटिस चपका गया है. 
 
बता दें कि गायक किशोर कुमार का पैतृक घर गौरीकुंज जीर्ण अवस्था में है, जो करीब सौ साल पुराना है. बता दें कि उनका घर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर खंडवा नगर के बाम्बे बाजार क्षेत्र में स्थित है. 
 
एएनआई की खबर के मुताबिक, खांडवा नगर निगम ने मकाने के पीछे वाले हिस्से को जोखिम भरा मानते हुए इस भवन को गिराने का फैसला लिया है. बता दें कि इस घर में अभी कोई नहीं रहता है. 
 

Tags

Advertisement