Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सोनू निगम निकले ढिंचैक पूजा के फैन, इस खास अंदाज में गाया ‘दिलों का शूटर’

Video: सोनू निगम निकले ढिंचैक पूजा के फैन, इस खास अंदाज में गाया ‘दिलों का शूटर’

अपने गानों से इंटरनेट पर धूम मचा चुकी ढिंचैक पूजा को आप भी जान गए होंगे. दिल्ली की ढिंचैक पूजा ने पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. खास बात यह है बॉलवुड सिंगिंग के बादशाह सोनू निगम भी अब ढिंचैक पूजा के दीवाने हो गए हैं.

Advertisement
  • July 13, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपने गानों से इंटरनेट पर धूम मचा चुकी ढिंचैक पूजा को आप भी जान गए होंगे. दिल्ली की ढिंचैक पूजा ने पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. खास बात यह है बॉलवुड सिंगिंग के बादशाह सोनू निगम भी अब ढिंचैक पूजा के दीवाने हो गए हैं.
 
दरअसल, सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ढिंचक पूजा के मशहूर गाने ‘दिलों का शूटर’ को कुमार सानू स्टाइल में गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं . इस वीडियो में सोनू निगम कहते हैं कि अगर इस गाने को नब्बे के दशक में कुमार सानू ने गाया होता तो वो कैसे गाते. इसके बाद सोनू कुमार सानू के अंदाज में दिलों शूटर को गाने लगते हैं.
 
 

सोनू निगम की आवाज में ढिंचैक पूजा के इस गाने को वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.  बता दें कि हाल ही में ढिंचैक पूजा के गानों पर कटप्पा सिंह नाम के आदमी ने कॉपीराइट का क्लेम किया था. इस आरोप के बाद से ढिंचैक पूजा के सारे गानों को यूट्यूब से डिलीट कर दिया था.
 

Tags

Advertisement