Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: प्रियंका चोपड़ा को अचानक इस शख्स ने आकर पीछे से दबोचा और फिर जो हुआ…

Photos: प्रियंका चोपड़ा को अचानक इस शख्स ने आकर पीछे से दबोचा और फिर जो हुआ…

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकीं है. बेवॉच के बाद प्रियंका ने अब अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच प्रिंयका के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

Advertisement
  • July 13, 2017 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकीं है. बेवॉच के बाद प्रियंका ने अब अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच प्रिंयका के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
 
प्रिंयका चोपड़ा को एक शख्स ने अचानक पार्क में पीछे से आकर पकड़ लिया, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. दरअसल, प्रियंका ने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म ‘इजंट इट रोमांटिक?’की शूटिंग शुरू कर दी है. 
 
 
ये तस्वीरें उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की हैं. ये उस सीन की शूटिंग की तस्वीरें हैं जिसमें प्रियंका पार्क में बैठकर कुछ खा रही हैं और उनके गले में कुछ अटक जाता है.
 
जिसके कारण वो खांसने लगती है और फिर अचानक एक्टर एडम डिवाइन उन्हें पकड़ते हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा ने डीप नेक वाली पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही हैं. 
 
 

So much fun beating the heat with all u guys! @rebelwilson @andybovine @hugh_sheridan @straussschulson #Repost @rebelwilson (@get_repost) ・・・ Shooting in Central Park! @hugh_sheridan @priyankachopra @andybovine @straussschulson

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा  रिबेल विल्सन, लिआम हेम्सवर्थ, एडम डिवाइन के साथ नजर लीड रोल में नजर आएंगी. प्रियंका की यह फिल्म अगले साल  14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.

Tags

Advertisement