Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: जब #Butterfly बनकर पंजाब के खेतों में अनुष्का मिलीं शाहरुख से और फिर…

Video: जब #Butterfly बनकर पंजाब के खेतों में अनुष्का मिलीं शाहरुख से और फिर…

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इससे पहले शाहरुख और फिल्म मेकर लोगों का ध्यान फिल्म की ओर खींचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. दरअसल, अब जब हैरी मेट सेजल के नए गाने का टीजर रिलीज किया गया है.

Advertisement
  • July 13, 2017 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इससे पहले शाहरुख और फिल्म मेकर लोगों का ध्यान फिल्म की ओर खींचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. दरअसल, अब जब हैरी मेट सेजल के नए गाने का टीजर रिलीज किया गया है.
 
शाहरुख की इस फिल्म जब हैरी मेट सेजल के कई मिनी ट्रेलर लॉन्च करने के भाद अब इसके नए गाने का टीजर लॉन्च किया गया है. इस गाने का टाइटल है #Butterfly.
 
पूरा गाना भी  जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. इससे पहले फिल्म का गाना ‘बीच-बीच में’ रिलीज किया गया था जो कि पूरी तरह से डिस्को सॉन्ग है. वहीं फिल्म का यह नया गाना बटरफ्लाई एक पंजाबी गाना है. 
 
फिल्म के इस गाने में अनुष्का शर्मा पंजाबी कुड़ी के रोल में नजर आ रही हैं तो वहीं शाहरुख भी इस गाने मे सिर पर पगड़ी पहने डांस करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही दोनों पंजाब के खेतों में रोमांस भी करते दिख रहे हैं. 
 
फिल्म के इस गाने को Bosco Martis मे कोरियोग्राफ किया है.  बता दें कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं जिनका नाम हरिंदर सिंह है. उन्हें सब हैरी कहकर पुकारते हैं.

Tags

Advertisement